Meaning of Spiritual in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • धार्मिक

  • धार्मिक गीत

  • आध्यात्मिक

  • आत्मिक

Synonyms of "Spiritual"

"Spiritual" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The brief explanation of this Avatar is given in the spiritual book Shrimad Bhagwat.
    इस अवतार का विस्तृत वर्णन श्रीमद्भागवत पुराण मे मिलता है ।

  • We may call it a tradition of protest, protest against authoritarian religion and authoritarian society, protest against caste and against externality in spiritual life.
    हम इसे विरोध या विद्रोह की परम्परा कह सकते हैंप्रभुत्ववादी धर्म तथा प्रभुत्ववादी समाज का विरोध, तथा जातिवाद और आध्यात्मिक जीवन में कर्मकांड का विरोध ।

  • For the soul powers that belong to the full development of this force in us are of the greatest importance, the power of service to others, the will to make our life a thing of work and use to God and man, to obey and follow and accept whatever great influence and needful discipline, the love which consecrates service, a love which asks for no return, but spends itself for the satisfaction of that which we love, the power to bring down this love and service into the physical field and the desire to give our body and life as well as our soul and mind and will and capacity to God and man, and, as a result, the power of complete self - surrender, atma - samarpana, which transferred to the spiritual life becomes one of the greatest most revealing keys to freedom and perfection.
    वे शक्तियां इस प्रकार हैं - दूसरों की सेवा करने की शक्ति, अपने जीवन को ईश्वर और मनुष्य के काम और उपयोग की वस्तु बनाने और हर प्रकार के महान् प्रभाव एवं आवश्यक अनुशासन को स्वीकार करके उनका पालन एवं अनुसरण करने का संकल्प, एक ऐसा प्रेम जो अपनी सेवा को समर्पित आत्मशक्ति और चतुर्विध व्यक्तित्व 763 करता है, पर बदले में किसी भी चीज की मांग नहीं करता, बल्कि जिससे हम प्रेम करते हैं उसकी तुष्टि के लिये अपने को खपा देता है, इस प्रेम और सेवा को भौतिक क्षेत्र में उतार लाने की शक्ति और अपना शरीर एवं प्राण तथा अपनी अन्तरात्मा, अपना मन, संकल्प और शक्ति - सामर्थ्य ईश्वर और मनुष्य की सेवा के लिये सौंप देने की कामना और, परिणामतः, पूर्ण आत्मसमर्पण की शक्ति जो आध्यात्मिक जीवन के क्षेत्र में प्रयुक्त की जाने पर मुक्ति और पूर्णता की महान् - से - महान् तथा अत्यन्त रहस्य - प्रकाशक कुंजियों में स्थान पाती है ।

  • It must be capable of being filled and powerfully used by whatever intensity of spiritual or higher mind or life force without any part of the mechanical instrument being agitated, upset, broken or damaged by the inrush or pressure, as the brain, vital health or moral nature are often injured in those who unwisely attempt Yogic practice without preparation or by undue means or rashly invite a power they are intellectually, vitally, morally unfit to bear, and, thus filled, it must have the capacity to work normally, automatically, rightly according to the will of that spiritual or other now unusual agent without distorting, diminishing or mistranslating its intention and stress.
    उसमें ऐसी सामर्थ्य होनी चाहिये कि आध्यात्मि या उच्चतर मन या प्राण की चाहे कितनी ही प्रबल शक्ति उसमें क्यों न भर दी जाये उसे वह धारण कर सके तथा उस शक्ति के द्वारा शक्तिशाली रूप से प्रयोग में भी लाया जा सके और उस प्रबल अन्तःप्रवाह या दबाव से शरीर - यंत्र को कोई भी भाग क्षुब्ध, अस्तव्यस्त, छिन्न - भिन्न या नष्ट न हो, - जैसे कि जो लोग बिना तैयारी के या अनुपयुक्त साधनों के द्वारा, अविवेकपूर्वक, योगाभ्यास करने की चेष्टा करते हैं अथवा जिस शक्ति को धारण करने के लिये वे बौद्धिक, प्राणिक एवं नैतिक रूप से अयोग्य हैं उसका बिना सोचे - विचारे, उतावलेपन से आवाहन करते हैं, उनका मस्तिष्क, प्राणिक स्वास्थ्य या नैतिक स्वभाव प्रायः ही क्षत - विक्षत हो जाता है ।

  • There could perhaps also be discerned in it an autobiographical motif tracing the poet ' s own spiritual strivings, progress and fulfilment.
    सम्भवतः वहां पर कवि की अपनी आध्यात्मिक संघर्षशीलता प्रगति एवं पूर्णता भी दिखाई देती है ।

  • From the above two accounts it will be clear that Devendra - nath ' s soul was awakened and he was gradually making his way towards the portals of a spiritual abode which was to become his permanent habitation in the years to come.
    उक्त दो घअनाओं से स्पष्ट होगा कि देवेन्द्रनाथ की आत्मा जागृत हो चुकी थी तथा वे शनैः - शनैः एक आध्यात्मिक अधिवास की ओर बढ़ रहे थे जो भविष्य में उनका स्थायी निवास - सथान बनने वाला था ।

  • His belief in the validity of spiritual idealism as against the theory of materialism advanced by Western scientists in those days was substantiated by the demonstrations of mesmeric operation, which signified that occult power culminating in yoga and samadhi prevailed over all material power.
    उन दिनों पश्चिम के वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिपादित भौतिकवाद के सिद्धान्त आध्यात्मिक भौतिकवाद की प्रमाणिकता में उन्हें विश्वास था जिसे वह सम्मोहन प्रयोगों के प्रदर्शन से सिद्ध करना चाहते थे ; और इससे यह स्पष्ट होता है कि चमत्कारिक, रहस्यमय शक्तियाँ अंततोगत्वा योग और समाधि में परिणित होती है, जो भौतिक शक्तियों पर हावी होती हैं ।

  • Encyclopaedia Britannica defines secularism as utilitarian ethic designed for the physical, spiritual and moral improvement of mankind which neither affirms nor denies the theistic premise of religion.
    इंसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका में सेक्यूलेरिज्म पंथनिरपेक्षता की परिभाषा ‘उपयोगितावादी नैतिकता’ के रूप में की गई है, जिसकी अभिकल्पना मानव जाति के भौतिक, आध्यात्मिक और नैतिक सुधार के लिए की गई हो और जो धर्म के आस्तिकता संबंधी पक्ष की न तो पुष्टि करता है तथा न ही उसका खंडन करता है ।

  • Lord Krishna, through His timeless teachings in the Bhagavad Gita, has shaped the intellectual, cultural and spiritual mindscape of India for several millennia.
    भगवान कृष्ण ने भगवद् गीता के अमर उपदेशों के माध्यम से अनेक सहस्राब्दियों के लिए भारत के बौद्धिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मानस को मार्गदर्शन प्रदान किया है ।

  • A rare personality in contemporary world history, he was at once deeply involved in the great spiritual heritage of India and at the same time actively concerned with the most modern social and technological advances anywhere in the world.
    समकालीन विश्व - इतिहास में वे निश्चय ही विरल कोटि के इंसान थे, जिन्हें भारत की महान आध्यात्मिक विरासत से भी गहरा लगाव था और विश्व भर के अधुनातन सामाजिक एवं तकनीकी अन्वेषणों से भी बराबर का सरोकार था.

0



  0