Meaning of Session in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • शैक्षिक सत्र

  • आत्मा आह्वान बैठक

  • बैठक

  • समय

  • अधिवेशन

  • सत्र

  • सट्र

  • शिक्षा सत्र

Synonyms of "Session"

"Session" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • But as we just heard in this last session,
    लेकिन जैसा कि हमने पिछले सत्र में सुना है,

  • Session end - On the suggestion of cabinet minsters, the President ends the session and the session can only be restarted when the President issues summons for starting the session. In the case of ending session Parliament ends the pending works.
    सत्रावसान - मंत्रिपरिषद की सलाह पे सदनॉ का सत्रावसान राष्ट्रपति करता है इसमे संसद का एक सत्र समाप्त हो जाता है तथा संसद दुबारा तभी सत्र कर सकती है जब राष्ट्रपति सत्रांरभ का सम्मन जारी कर दे सत्रावसान की दशा मे संसद के समक्ष लम्बित कार्य समाप्त नही हो जाते है

  • This is prepared by the council of ministers contains only declaration of the policies of the Government at the end of the session of the parliament motion of thanks is moved if this is not passed in the Lok Sabha it is considered as a moral defeat for the Government soon the Government has to prove its majority In the first session of the Parliament in the year, and in the joint session of both the houses after the elections to the Lok Sabha, President addresses them and this address is the year ' s first introduction of the Parliament the president of these joint sessions is the President.
    यह सदैव मंत्रिपरिषद तैयार करती है यह सिवाय सरकारी नीतियॉ की घोषणा के कुछ नही होता है सत्र के अंत मे इस पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाता है यदि लोकसभा मे यह प्रस्ताव पारित नही हो पाता है तो यह सरकार की नीतिगत पराजय मानी जाती है तथा सरकार को तुरंत अपना बहुमत सिद्ध करना पडता है संसद के प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र मे तथा लोकसभा चुनाव के तुरंत पश्चात दोनॉ सदनॉ की सम्मिलित बैठक को राष्ट्रपति संबोधित करता है यह संबोधन वर्ष के प्रथम सत्र का परिचायक है इन सयुंक्त बैठकॉ का सभापति खुद राष्ट्रपति होता है

  • Specify behavior of a flashcard session
    फ्लैशकार्ड सत्र का व्यवहार निर्दिष्ट करें

  • Special session of Lokshabha - There is description of it in Article 352, but it was established with the 44th amendment in 1978. If at least one tenth of the members of Lokshabha brought an proposal, in which it is stated to continue National emergency, then within 14 days of notice period, the session will be called.
    लोकसभा का विशेष सत्र - अनु 352 मे इसका वर्णन है किंतु इसे 44 वें संशोधन 1978 से स्थापित किया गया है यदि लोकसभा के कम से कम 1 / 10 सद्स्य एक प्रस्ताव लाते है जिसमे राष्ट्रीय आपातकाल को जारी न रखने की बात कही गयी है तो नोटिस देने के 14 दिन के भीतर सत्र बुलाया जायेगा

  • Special session is held to cancel the pending orders prior to opening of market
    विशेष सत्र मार्केट खुलने के पूर्व लंबित ऑर्डरों को रद्द करने के लिए रखा जाता है ।

  • Henceforth every day after lunch, she would skip the record playing session and make straight for home.
    उस दिन से भोजन के बाद वह रिकार्ड कराने की बजाय सीघा घर जाने लगी ।

  • Embedded Konsole Toolbar and session names
    अंतर्निर्मित कंसोल औजारपट्टी तथा सत्र नाम

  • Cut motion couldnot be passed in yesterday ' s session.
    कल की सभा में कटौती प्रस्ताव पारित नहीं हो सका ।

  • Last session import failed
    अंतिम सत्र आयात असफल

0



  0