परिगणित
Unscheduled
Commercial Banking System in India consisted of 297 scheduled banks including foreign banks as on the last Friday of December 2000.
दिसंबर, 2000 के आखिरी शुक्रवार तक भारतीय वाणिज्यिक बैंकिंग प्रणाली में 297 अनुसूचित बैंक विदेशी बैंकों सहित थे ।
Nirmalbabu would often discuss with Dr. Joshi the problems of development of the scheduled Tribes and scheduled Castes.
निर्मल बाबू अक्सर डा. जोशी के साथ अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के विकास की समस्याओं पर विचार - विमर्श करते थे ।
He did not take his task as merely that of looking exclusively into the interest of the scheduled Castes and scheduled Tribes as their protector.
उनका मत था कि कि उनका कार्य केवल अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के रक्षक के रूप में उनके हितों को देखने का ही नहीं है ।
The custom prevalent among the different scheduled Castes and Tribes even living over the same region are different from one another and there is little similarity even in the fundamental rituals.
एक ही अनूसुचित जाति की विभिन्न उप - जातियों में भी विवाह की मुल विधि एक प्रकार की नहीं है ।
The Constitution Forty - fifth Amendment Act, 1980This was passed to extend safeguards in respect of reservation of seats in Parliament and State Assemblies for scheduled Castes, scheduled Tribes as well as for Anglo - Indians for a further period of ten years. 46.
45. संविधान 45वां संशोधन अधिनियम, 1980 - यह अधिनियम संसद तथा राज्य विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और आंग्ल - भारतीयों के लिए स्थानों के आरक्षण संबंधी व्यवस्था को 10 वर्षो की अवधि के लिए और बढ़ाने के उद्देश्य से पारित किया गया ।
n its circular DBOD No. BC / CIS / 47 / 20. 16. 002 / 94 dated April 23, 1994 Reserve Bank of India has advised the scheduled commercial banks and financial institutions that the Hon ' ble Finance Minister in his Budget Speech on February 28, 1994, announced that in order to alert the banks and financial institutions and put them on guard against borrowers who have defaulted in their dues to other lending institutions, the RBI was putting in place arrangements for circulating among banks and FIs names of defaulting borrowers above a threshold limit.
दिनांक 23 अप्रैल 1994 के अपने परिपत्र डीबीओडी. सं. बीसी / सीआईएस / 47 / 20. 16. 002 / 94 के जरिए रिज़र्व बैंक ने अनुसूचित वाणिज्य2 बैंकों और वित्ती9य संस्थाओं को सूचित किया था कि माननीय वित्ता मंत्री ने 28 फरवरी 1994 को अपने बजट भाषण में इस आशय की घोषणा की थी कि रिज़र्व बैंक की ओर से इस बात के प्रयास किये जा रहे हैं कि प्रारंभिक सीमा के ऊपर अपने ऋण की बकाया राशियों की अदायगी के मामले में ऋणदात्री संस्थााओं के साथ चूक करने वाले ऋणकर्ताओं की सूची बैंकों और वित्तीरय संस्थागओं के बीच परिचालित की जाए ताकि बैंकों और वित्तीरय संस्था ओं को सतर्क और चौकस किया जा सके । साथ ही.
Scheduled Caste and scheduled Tribe Act, 1989
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989
Despite all this, they did not gain an upper Jati status and remain a scheduled Caste.
इस सबके बावजूद उन्हें उच्च जातीय प्रस्थिति नहीं मिली और वे अनुसूचित जाति बने रहे ।
The school drop - outs and marginalised groups such as rural youth, girls and women, scheduled castes and scheduled tribes, handicapped and ex - servicemen are priorities for NOS. Programmes offered by NOS through the distance education mode comprise the following elements: i Printed Self - learning Material: These materials are prepared by the academic staff of NOS well - illustrated and well produced ; ii Personal Contact Programmes PCPs: Under PCPs, classes and tutorials are hold and counselling is given through selected recognised schools and insitutions referred to as Accredited Institutions or Study Centres Education spread all over the country.
दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम, जो राष्ट्रीय ओपन स्कूल द्वारा प्रदान किया जा रहा है, उसकी पद्घति में निम्नलिखित तत्व शामिल हैं: 1 स्व - अध्श्ययन मुद्रित सामग्रीः यह सामग्री राष्ट्रीय पीछला पेज होम पेज अगला पेज पीछला पेज होम पेज अगला पेज ओपन स्कूल के अकादमिक स्टाफ द्वारा तैयार की जाती है और चित्रों के माध्यम से सुसज्जित होती हैः 2 व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाएं लगाई जाती हैं या पढ़ाया जाता है और मान्यताप्राप्त संस्थाओं में विद्यार्थियों को परामर्श भी दिया जाता हैं ये अध्ययन केंद्र पूरे देश में फैले हुए हैं ।
Scheduled Caste Welfare
आदिवासियों का सशक्तीकरण