Meaning of Schedule in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • अनुसूची

  • योजना लेख

  • सूची

  • कार्यक्रम

  • सूची में समावेश करना

  • नियत होना

  • समय सारणी

  • समय-सारणी

Synonyms of "Schedule"

  • Agenda

  • Docket

"Schedule" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Time schedule and Procedure of Claim Payment
    दावो के भुगतान की समय सीमा और प्रक्रिया

  • Encashment schedule is to be put up to Accounts officer.
    भुनाई सूची लेखा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाए ।

  • It is only in the case of a limited category of constitutional provisions, - LRB - i. e. those relating to the lists in the Seventh schedule, representation of States in Parliament, provisions of Art. 368, etc. - RRB - that the amendment Bill having been passed by each House of Parliament with the prescribed special majority, needs to be ratified by the legislatures of not less than half of the States.
    केवल सीमित श्रेणी के संवैधानिक उपबंधों के मामले में ही संसद के प्रत्येक सदन द्वारा निर्धारित विशेष बहुमत से संशोधन विधेयक पास किए जाने के पश्चात कम से कम आधे राजयों के विधानमंडलों द्वारा उनके अनुसमर्थन की आवश्यकता होती है.

  • Under the Constitution of India, electricity is a concurrent subject at entry number 38 in the List III of the Seventh schedule.
    भारत के संविधान के अंतर्गत बिजली समवर्ती सूची का विषय है जिसकी सातवीं अनुसूची की सूची में प्रविष्टि संख्याि 38 है ।

  • iv The state governments may enact a law - making provision for vesting Panchayats with such powers and authority as may. be necessary to enable them to function as institutions of self - government and 172 OUR JUDICIARY such law may contain provisions for the devolution of powers and responsibility upon the Panchayats with respect to the preparation and plans for eco - nomic development and social justice as may be entrusted to them including those in matters listed in the Eleventh schedule.
    राज़्य सरकारें अधिनियम बनाकर पंचायतों को ऐसी शक्तियां और प्राधिकार देने का उपबंध कर सकती हैं जिनसे कि ये स्वशासन की संस्थाओं के रूप में कार्य कर सकें. इन विधियों में संविधान की ग़्यारहवीं अनुसूची में उल्लिखित विषयों सहित आर्थिक विकास तथा समाजिक न्याय के लिए योजनाएं बनाने आदि के जो काम पंचायतों को सौंपे जाएं, उनके विषय में उन्हें शक्तियां तथा उत्तरदायित्वों के न्यागमन से संबंधित उपबंध हो सकते हैं.

  • All his actions were pre - planned and carried out according to time - bound schedule.
    मौलवी साहब ने कहा, अर्जी ले लो और उससे कहो कल सुबह आये ।

  • This commission can frame the schedule of elections, distribution election sign and power to give guidelines for the fair elections.
    यह आयोग चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर सकता है चुनाव चिन्ह आवंटित करने तथा निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश देने की शक्ति रखता है

  • It shares the infrastructure and human resources of the institutions established by the public sector and private sector to conduct its examinations without disturbing their academic schedule.
    यह पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर द्वारा स्थापित संस्थाओं के माध्यम से परीक्षाएँ कराता है और उनके शैक्षणिक कार्यक्रम को भी बाधित नहीं करता ।

  • The Constitution Third Amendment Act, 1954This amendment substituted entry 33 of List III Concurrent List of the Seventh schedule to make it correspond to Article 369. 4.
    3. संविधान ततिय संशोधन अधिनियम, 1954 - इस संशोधन द्वारा सूची 3 समवती सूची की प्रविष्टि 33 प्रतिस्थापित की गई है, ताकि वह अनुच्छेद 369 के समरुप हो सके ।

  • Branch expansions programme is proceeding as per schedule.
    शाखा विस्तार कार्यक्रम निर्धारित समय सारणी के अनुसार चल रहा है ।

0



  0