Meaning of Rebuke in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • डाँट डपट

  • फटकारना

  • फटकार

  • बुरा भला कहना

Synonyms of "Rebuke"

"Rebuke" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Reprimand means to reproof or rebuke severely.
    धिग्दंड का अर्थ होता है, गंभीर रूप से धिक्कारना या निंदा करना ।

  • This is the man who dares to openly rebuke the dreaded dons saying the police would not intervene if the people exacted revenge from them.
    वे माफिया सरगनाओं को ललकारकर कहते हैं कि यदि जनता उनसे बदल लेती है तो पुलिस हस्तक्षेप नहीं करेगी.

  • Pleasing seem their persons when you look at them ; and when they talk, you listen to their speech. Yet they are like the wooden panelling of a wall. They imagine every rebuke to be directed against them. They are the enemies, beware of them. May God damn them, how pervert are they!
    और जब तुम उनको देखोगे तो तनासुबे आज़ा की वजह से उनका क़द व क़ामत तुम्हें बहुत अच्छा मालूम होगा और गुफ्तगू करेंगे तो ऐसी कि तुम तवज्जो से सुनो गोया दीवारों से लगायी हुयीं बेकार लकड़ियाँ हैं हर चीख़ की आवाज़ को समझते हैं कि उन्हीं पर आ पड़ी ये लोग तुम्हारे दुश्मन हैं तुम उनसे बचे रहो ख़ुदा इन्हें मार डाले ये कहाँ बहके फिरते हैं

  • When Rudra says, Sweet is laughter, laughter o ' er a foe, Krishna ' s response comes almost as a rebuke, though of course he did not intend it to be one: I like not such joy.
    जब रूद्र कहता हैं, हंसी मधुर है, मधुर हंसी शत्रु पर, जब कृष्ण मानो उसको ताड़ना देते हैं, गोकि जान - बूझकर नहींः मुझे ऐसा हर्ष नहीं रूचता ।

  • Pleasing seem their persons when you look at them ; and when they talk, you listen to their speech. Yet they are like the wooden panelling of a wall. They imagine every rebuke to be directed against them. They are the enemies, beware of them. May God damn them, how pervert are they!
    तुम उन्हें देखते हो तो उनके शरीर तुम्हें अच्छे लगते है, औरयदि वे बात करें तो उनकी बात तुम सुनते रह जाओ । किन्तु यह ऐसा ही है मानो वे लकड़ी के कुंदे है, जिन्हें खड़ा कर दिया गया हो । हर ज़ोर की आवाज़ को वे अपने ही विरुद्ध समझते है । वही वास्तविक शत्रु हैं, अतः उनसे बचकर रहो । अल्लाह की मार उनपर । वे कहाँ उल्टे फिरे जा रहे है!

  • ' He said nothing in reply, but I saw my rebuke had sunk deep.
    उत्तर में उसने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन मैंने यह देखा कि मेरे कहने का उस पर गहरा असर हुआ है ।

  • Your Lord has ordered you to worship none except Him, and to be good to your parents. If either or both of them attain old age with you, do not say:" Fieon you", nor rebuke them, but speak to them with words of respect.
    और तुम्हारे परवरदिगार ने तो हुक्म ही दिया है कि उसके सिवा किसी दूसरे की इबादत न करना और माँ बाप से नेकी करना अगर उनमें से एक या दोनों तेरे सामने बुढ़ापे को पहुँचे तो न कहना और न उनको झिड़कना और जो कुछ कहना सुनना हो तो बहुत अदब से कहा करो

  • So Sardar sent his wife away to her parents ' home and not a word of rebuke was uttered to his sister - in - law.
    तब सरदार ने अपनी पत्नी को मायके भेज दियां बड़े भाई की पत्नी से एक शब्द नहीं कहा ।

  • Reprimand means to reproof or rebuke severely.
    भर्त्सना का अर्थ होता है, गंभीर रूप से धिक्कारना या निंदा करना ।

  • She knew very well that Poresh Babu would never speak to her in any way that could be considered a rebuke, and for that very reason she was apprehensive of his silence.
    इतना ललिता जानती थी कि परेश बाबू उससे ऐसी कोई बात नहीं कहेंगे जिसे ठीक फटकार कहा जा सके, किन्तु परेश बाबू के इस चुप रह जाने का ही उसे सबसे अधिक भय था ।

0



  0