Meaning of Rebirth in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • पुनरुज्जीवन

  • पुनर्जन्म

  • धर्म परिवर्तन्

  • जन्मांतर

Synonyms of "Rebirth"

  • Metempsychosis

  • Reincarnation

  • Renascence

  • Renaissance

  • Renascence

  • Conversion

"Rebirth" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The fundamental change in the outlook on life enabled me to overcome the emotional attachment to the land of my rebirth. ”
    जीवन के प्रति दृष्टिकोण में आधारभूत परिवर्तन आ जाने से ही मैं अपने पुनर्जन्म की भूमि से भावनात्मक लगाव को भूल सका.

  • For our entire nature and its environment, all our personal and all our universal self, are full of habits and of influences that are opposed to our spiritual rebirth and work against the whole - heartedness of our endeavour.
    कारण, हमारी सारी प्रकृति तथा इसकी परिस्थिति और हमारी सब व्यक्तिगत एवं निश्वगत सत्ता कुछ ऐसे अभ्यासों और प्रभावों से परिपूर्ण है जो हमारे आध्यात्मिक नवजन्म के प्रतिकूल हैं और हमारे पूरे दिल से किये गये पुरुषार्थ का भी विरोध करते हैं ।

  • that bird gained rebirth as kakbhushandi
    उसी पक्षी का पुनर्जन्म काकभुशुण्डि के रूप में हुआ ।

  • Every Hindu believes in God and his oneness, in rebirth and salvation.
    हर हिन्दू ईश्वर ओर उसकी अद्वितीयता में विश्वास करता है, पुनर्जन्म और मोक्ष को मानता है ।

  • Rajaraja Varma did not want to retain the old title Kerala Paniniyam for the revised work as it had undergone almost a rebirth ; but his friends thought the goodwill for that name need not be lost and thus the new edition came to retain the title.
    राजराज वर्मा इस संशोधित पुस्तक का नाम वही पुराना केरल पाणिनीयम् नहीं रखना चाहते थे क्योंकि इसका लगभग पुनर्लेखन कर दिया गया था परन्तु उनके मित्रों ने सोचा कि उस शीर्षक की ख्याति लुप्त न हो इसलिए वही शीर्षक रहने दिया गया ।

  • The idea of rebirth is embedded in the notion of Karma.
    कर्म की धारणा में पुनर्जन्म का विचार समाहित है ।

  • As he stroked his beard, Jeevan Mashay pondered over the changed notions of life and rebirth.
    जीवन महाशय अपनी दाढ़ी सहलाने लगते और हंस पड़ते ।

  • He The Psychology of Self - Perfection 631 can open up and increase the action of these higher planes in himself and enjoy some sort of participation in the life of the other worlds, which, for the rest, are or can be his dwelling - place, that is to say, the station of his awareness, dhdma, after death or between death and rebirth in a material body.
    वह अपनी अन्दर इन उच्चतर भूमिकाओं की क्रिया शुरू करा सकता है और उसे बढ़ा सकता है तथा अन्य लोकों के जीवन में किसी - न - किसी प्रकार का भाग लेने का आनन्द उठा सकता है, ये लोक मृत्यु के बाद या मृत्यु तथा स्थूल देह में पुनर्जन्म के बीच विश्राम लेने के लिये उसके निवासस्थान अर्थात् उसकी चेतना के धाम होते हैं या बन सकते हैं ।

  • Like Rammohun Roy, and along with him, he dreamt of his country ' s rebirth as a modern nation and looked upon the European, mainly British, cooperation as the midwife.
    राममोहन राय की ही तरह और उनके संग वे एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में अपने देश के पुर्नजन्म के स्वप्न देखते थे और सोचते थे कि यूरोपीय, मुख्यतः ब्रिटिश सहयोग इस प्रक्रिया में एक दाई का काम कर सकता है ।

  • Lowest causes of all are the weakness that shrinks from the struggle, the disgust and disappointment of the soul baffled by the great cosmic labour, the selfishness that cares not what becomes of those left behind us so long as we personally can be free from the monstrous ever - circling wheel of death and rebirth, the indifference to the cry that rises up from a labouring humanity.
    सबसे निम्न कारण हैंवह दुर्बलता जो संघर्ष से कतराती हैं, अनतरात्मा की वह विरक्ति एंव निराशा जो महान जागतिक श्रम से पराजित होने पर इसके अन्दर उत्पन्न होती है, वह सवार्थपरता जो इस बात की चिन्ता नहीं करती कि हमारे पीछे बच रहे लोगों का क्या बनेगा जबतक कि हम स्वयं मृत्यु और पुनर्जन्म के सदा घूमते रहनेवाले राक्षसी चक्र से मुक्त हो सकते है, यऔर श्रमरत मानवता के अन्दर से उठनेवाले आर्तदान के प्रति उदासीनता ।

0



  0