Meaning of Precious in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • बहुमूल्य

  • उत्कृष्ट

  • नितान्त

  • अत्यन्त

  • महार्घ

  • अमुल्य

  • श्रेष्ठ

  • लाभप्रद

  • प्रियतम

  • परमप्रिय

  • मूल्यवान

  • अलभ्य

  • अतिशिष्ट

  • अतिफरिश्कृत

  • असाधारणतः

  • कीमती

  • रत्न

Synonyms of "Precious"

"Precious" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The result has been that Trivedi has been able to do precious little about the reorganisation of Police.
    इसका नतीजा यह हुआ है कि त्रिवेदी पुलिस - दल के पुनर्गठन की दिशा में बहुत कम कार्य कर पाये हैं ।

  • But on the whole the supremacy of thought and perception of unity in diversity are precious traits of the Indian mind and they are mirrored in all the cultures which had developed in India.
    किंतु संपूर्ण रूप से विविधता में एकता का प्रत्यक्ष ज्ञान और विचारों की सर्वोच्चता, भारतीय मस्तिष्क की मूल्यवान विशेषताएं है और जो भारतवर्ष में विकसित होने वाली सभी संस्कृतियों में प्रतिब्रिबित होती है.

  • The chest is bejewelled with precious stones.
    सीना कीमती पत्थरों से सज्जित है ।

  • But I shall leave my precious cargo of books here and try to return once more before I make my journey to China.
    लेकिन मैं अपनी पुस्तकें और अन्य सामान यहीं छोड़ जाऊंगा और चीन जाने से पहले यहां आकर उन्हें ले जाऊंगा ।

  • Surely it is criminal folly for man to allow his most precious possession to run to waste.
    अवश्य ही पुरुष की यह भंयकर मुर्खता है कि वह अपनी इस सबसे कीमती संपत्ति को व्यर्थ जाने देता है ।

  • The other precious wooden grills, ornamental window frames and doors were also either sold or allowed to be taken away.
    अन्य मूल्यवान लकङी के आलंकारिक खिङकी की चौखटें और किवाङ भी या तो बेच दिये गये या ले जाने दिये गये ।

  • The precious heritage of ecology and culture is supported by an extremely fragile ecosystem.
    यहां की पारिस्थितिकी में मूल्यवान विरासत और संस्कृति में अत्यंत भंगुर पारिस्थितिकी प्रणाली दिखाई देती है ।

  • We see your experience, your expertise, your knowledge base and the investible surplus at your command as constituting one of India ' s mbst precious national resources.
    आपके अनुभव आपीकी विशेषज्ञता, आपके ज्ञानाधार और आपसे पास उपलब्ध अतिरिक्त धन भारत के लिए अत्यंत मूल्यवान राष्ट्रीय संसाधन सिद्ध हो सकते हैं ।

  • The balusters of the palace were engraved with precious stones.
    महल के लघु स्तम्भ किमती पत्थरों से जड़े हुए है ।

  • Men and women wore bracelets valaya of solid gold set with precious stones.
    पुरुष एवं स्त्री ठोस सोने के सेट का कंगन ‘वाल्य’ पहनते थे जिसमें कीमती पत्थर जड़े होते थे ।

0



  0