Meaning of Potentiality in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • अंतः शक्ति

  • क्षमता

  • शक्ति/सामर्थ्य

Synonyms of "Potentiality"

Antonyms of "Potentiality"

  • Incapability

"Potentiality" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • In the first place it will not be for him a native power always enjoyed without interruption, but a secret potentiality which has to be discovered and one for which there are no organs in his 800 The Yoga of Self - Perfection present physical or mental system: he has either to evolve a new organ for it or else to adopt or transform existing ones and make them utilisable for the purpose.
    पहली बाता तो यह है कि वह उसके लिये एक ऐसी सहजात शक्ति के समान नहीं होगा जिसका उपभोग बिना किसी बाधा के सदा किया जाता है, बल्कि वह एक ऐसी गुप्त सम्भाव्य शक्ति के समान होगा जिसकी उसे खोज करनी है तथा अन्तर्ज्ञानात्मक मन 817 जिसके लिये उसके वर्तमान भौतिक या मानसिक संस्थान में कोई करण नहीं हैः उसके लिये उसे या तो एक नये करण का विकास करना होगा या फिर वर्तमान करणों को अपनाकर या रूपान्तरित करके उन्हें इस कार्य के लिये उपयोगी बनाना होगा ।

  • But by none of these nor by all of them nor by their utmost infinite potentiality is He bound ; He is above all His qualities and on a certain plane of being rests free from them.
    परन्तु वे इन गुणों में से किसी एक से या इन सबसे अथवा इनकी चरम एवं अनन्त सम्भाव्य शक्ति से बंधे हुए नहीं हैं ; अपने सब गुणों से ऊपर हैं और सत्ता के एक विशेष स्तर पर उनसे मुक्त रूप में अवस्थित हैं ।

  • Swamiji believed that every human being is endowed with immense potentiality, but to realize it, people need self confidence
    स्वामी जी का मानना था कि हर एक मनुष्य में असीम संभावनाएं मौजूद हैं परंतु इनका उपयोग करने के लिए लोगों में आत्म - विश्वास जरूरी है ।

  • The Shakti in this higher status reveals itself as the presence. 764 The Yoga of Self - Perfection or potentiality of the infinite existence, consciousness, will, delight, and when it is so seen and felt, the being turns towards it in whatever way, with its adoration or its will of aspiration or some kind of attraction of the lesser to the greater, to know it, to be full of and possessed by it, to be one with it in the sense and action of the whole nature.
    इस उच्चतर भूमिका में भागवत शक्ति अनन्त सत्ता, चेतना, संकल्प एवं आनन्द की उपस्थिति या गुप्त शक्ति के रूप में प्रकट होती है और जब उसका इस प्रकार 780 योग - समन्वय साक्षात्कार एवं अनुभव प्राप्त होता है तो व्यक्ति किसी भी प्रकार से, अपनी आराधना या अभीप्सा - रूपी संकल्प के द्वारा या महत्तर सत्ता के प्रति क्षुद्रतर सत्ता के किसी प्रकार के आकर्षण के द्वारा उसकी ओर मुड़ता है ताकि वह उसे जानकर उससे पूर्ण और अधिकृत हो सके तथा सम्पूर्ण प्रकृति के ज्ञानात्मक और क्रियाशील रूप में उसके साथ एक हो सके ।

  • The scheme emphasizes establishment of activity clusters through selection of key activities based on aptitude and skill of the people, availability of resources and market potentiality.
    लोगों की अभिवृत्ति और कौशल, संसाधनों की उपलब्धता और बाजार की संभाव्यता के आधार पर चुने हुए मुख्य कार्यकलापों के द्वारा कार्यकलाप समूह की स्थापना पर यह योजना ध्यान देती है ।

  • Initially, Ruby had given you the maximum marks on your potentiality, experience and capability for quick decision.
    आपकी योग्यताओं, अनुभव और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता को सर्वाधिक अंक दिये थे रूबी ने अपने विश्लेषण में ।

  • It knows the spirit and truth and whole sense of the universal expression because it knows all the essentiality and all the infinite reality and all the consequent constant potentiality of that which in part it expresses.
    वह वैश्व अभिव्यक्ति का सत्य, मूल - भाव, और सम्पूर्ण अर्थ जानता है, क्योंकि यह अभिव्यक्ति जिस सत्ता को अंशतः व्यक्त करती है उसके सम्पूर्ण सार एवं समस्त अनन्त सत्तत्त्व को तथा उसकी समस्त परिणामभूत और शाश्वत सम्भाव्य शक्ति को वह जानता है ।

  • Village Swaraj has such high potentiality in it.
    ग्राम - स्वराज्यमें इतनी ऊंची संभावनायें और शक्तियां भरी है ।

  • But still there may be ranges above from which it can bring back no memory except that which says, somehow, indescribably, I was in bliss, the bliss of an unconditioned existence beyond all potentiality of expression by thought or description by image or feature.
    तथापि इससे ऊपर की भूमिकाएं भी हो सकती हैं जहां से वापिस आती हुई यह इसके सिवा और कोई स्मृति नहीं ला सकती कि जैसे भी हो, मैं ऐसे आनन्द में थी जिसका मैं वर्णन नहीं कर सकती, वास्तव में वह अपरिच्छिन्न सत्ता का एक ऐसा आनन्द है जिसे विचार के द्वारा प्रकट करना अथवा रूपक का आकार के द्वारा वणिर्त करना जरा भी सम्भव नहीं है ।

  • And it knows similarly all action of its energy in antecedent or cause and occasion of manifestation and effect or consequence, all things in infinite and in limited potentiality and in selection of actuality and in their succession of past, present and future.
    और इसी प्रकार वह अपनी शक्ति के समस्त कार्य को अर्थात् उसके पूर्वनिमित्त को किंवा उसकी अभिव्यक्ति के कारण और प्रसंग तथा उसके फल या परिणाम को भी जानता है, सब वस्तुओं की असीम और ससीम दोनों प्रकार की सम्भाव्य शक्ति को तथा उस शक्ति में से उनकी प्रत्यक्ष वास्तविक क्षमता के चुनाव को और उनके अतीत, वर्तमान एवं भविष्य की शृंखला को भी जानता है ।

0



  0