Meaning of Peace in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • शांत करना

  • शान्ति

  • शांत

  • करार

  • शांति

  • समझौता

  • निस्तब्धता

  • युद्ध विराम

  • एकता

  • चैन

  • सुख शांति

  • सुलह

  • अमन

Synonyms of "Peace"

  • Peacefulness

  • Repose

  • Serenity

  • Heartsease

  • Ataraxis

  • Pacification

Antonyms of "Peace"

"Peace" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • He answered:" peace be on you. I will seek forgiveness of my Lord for you. He has been gracious to me.
    कहा," सलाम है आपको! मैं आपके लिए रब से क्षमा की प्रार्थना करूँगा । वह तो मुझपर बहुत मेहरबान है

  • Excellency, it shall be our endeavour to work together towards maintaining peace and stability in our region and bringing development to our peoples.
    महामहिम, यह हमारा प्रयास होगा कि हम अपने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने तथा अपनी जनता के विकास के लिए मिल - जुलकर प्रयास करें ।

  • President Bill Clinton lauded it as a “ great occasion of history. ” Secretary of State Warren Christopher ruminated on how “ the impossible is within our reach. ” Yasir Arafat called it an “ historic event, inaugurating a new epoch. ” Foreign Minister Shimon Peres of Israel discerned in it “ the outline of peace in the Middle East. ” The press hyped it, providing saturation coverage on television and radio, in newspapers and magazines. Pundits like Anthony Lewis of The New York Times called it “ ingeniously built” and “ stunning. ”
    दस वर्षों के उपरांत उसी गर्व और उंची उठती अपेक्षाओं को प्राप्त करना जिल्लत भार होगा । राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इसकी प्रशंसा इतिहास के एक महान अवसर के रुप में की थी । राज्य सचिव वारन क्रिस्टोफर ने इस मध्यस्थता पर कहा कि किस प्रकार असंभव हमारी परिधि में है । यासर अराफात ने इसे ऐतिहासिक घटना बताते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण आरंभ बताया था । इजरायल के विदेश मंत्री शिमोन पेरेज ने इसमें मध्यपूर्व में शांति की रुप रेखा के दर्शन किए थे ।

  • Made of the same substance, in the same mould of nature, it has not in it any greater light, any more eternal sense of itself, any purer source of peace, joy and deliverance.
    उसी उपादान से तथा प्रकृति के उसी सांचे में ढले होने के कारण इसमें कोई महत्तर प्रकाश नहीं है, अपनी अधिक नित्य स्थायिता की कोई अनुभूति नहीं है, शान्ति, आनन्द और मुक्ति का कोई अधिक शुद्ध स्त्रोत नहीं है ।

  • Saeb Erekat, head of the PLO Negotiations Department, with U. S. Secretary of State Condoleezza Rice. He confirmed these points a day later, describing the “ recognition of Israel as a state for the Jewish people” as the “ launching point for all negotiations. We won ' t have an argument with anyone in the world over the fact that Israel is a state of the Jewish people. ” The Palestinian leadership, he noted, must “ want to make peace with Israel as a Jewish state. ”
    अल्मर्ट आगे कहते हैं ' ' मै इस तथ्य पर किसी भी तरह का तर्क वितर्क नहीं करना चाहता कि इजरायल यहूदी लोगों का राष्ट्र है । फिलीस्तीनी नेतृत्व को तो हमसे यहूदी राष्ट्र के रूप में ही बात करनी होगी ।

  • And those who eschewed disobeying their Lord shall be driven in companies to Paradise so that when they arrive there its gates will have already been thrown open and its keepers shall say to them: “ peace be upon you ; you have done well. So enter. Herein you shall abide. ”
    और जो लोग अपने रब का डर रखते थे, वे गिरोह के गिरोह जन्नत की ओर ले जाएँगे, यहाँ तक कि जब वे वहाँ पहुँचेंगे इस हाल में कि उसके द्वार खुले होंगे । और उसके प्रहरी उनसे कहेंगे," सलाम हो तुमपर! बहुत अच्छे रहे! अतः इसमें प्रवेश करो सदैव रहने के लिए तो

  • In war and peace the Swamijis played a dominant role in the affairs of the state.
    युद्ध और शंतिकाल में स्वामीजी राज्य के कार्यों में प्रमुख भूमिका अदा करते थे ।

  • Gunadhar opposes war, he is in favour of peace.
    गुणधर युद्ध का विरोध करता है, वह शांति का पक्षधर है ।

  • Except those who are related to the people between whom and you is a treaty, or who come to you with their hearts no longer having the will to fight you or to fight their own people ; had Allah willed, He would certainly have given them power over you so that they would have surely fought you ; then if they avoid you and do not wage war against you and make an offer of peace – then Allah has not kept for you a way against them.
    मगर जो लोग किसी ऐसी क़ौम से जा मिलें कि तुममें और उनमें एहद व पैमान हो चुका है या तुमसे जंग करने या अपनी क़ौम के साथ लड़ने से दिलतंग होकर तुम्हारे पास आए हों और अगर ख़ुदा चाहता तो उनको तुमपर ग़लबा देता तो वह तुमसे ज़रूर लड़ पड़ते पस अगर वह तुमसे किनारा कशी करे और तुमसे न लड़े और तुम्हारे पास सुलाह का पैग़ाम दे तो तुम्हारे लिए उन लोगों पर आज़ार पहुंचाने की ख़ुदा ने कोई सबील नहीं निकाली

  • We should concern ourselves not merely with material advance, but with the need to evolve a new kind of man who has the wisdom and the understanding to make the best use of technology, a man who can be at peace with himself and with nature.
    हमें केवल भौतिक अभिवृद्धि की चिंता न करके इस आवश्यकता की ओर भी ध्यान देना चाहिये कि हमको एक नये प्रकार के मानव का विकास करना है जिसमें टेक्नोलाजी का सर्वोत्तम उपयोग करने की समझ और सूझबुझ हो, जो शांति और आत्मसंतोष से जीवन यापन कर सके और जो प्रक्रति से समरस हो सके ।

0



  0