Meaning of Obstacle in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • अवरोध

  • रुकावट

  • अवरोध/अटकाव

Synonyms of "Obstacle"

"Obstacle" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • the poor whose poverty, because of their striving for the cause of God, has become an obstacle for them, and who do not have the ability to travel in the land, they seem rich compared to the ignorant, because of their modest behavior. You would know them by their faces. They would never earnestly ask people for help. God knows well whatever wealth you spend for the cause of God.
    ख़ास उन हाजतमन्दों के लिए है जो ख़ुदा की राह में घिर गये हो रूए ज़मीन पर चल नहीं सकते नावाक़िफ़ उनको सवाल न करने की वजह से अमीर समझते हैं तू तो उनकी सूरत से ताड़ जाये लोगों से चिमट के सवाल नहीं करते और जो कुछ भी तुम नेक काम में ख़र्च करते हो ख़ुदा उसको ज़रूर जानता है

  • We Muslims, of course, stand entirely on the other side of the question, considering all men as equal, except in piety ; and this is the greatest obstacle which prevents any approach or understanding between Hindus and Muslims.
    लेकिन जहां तक हम मुसलमानों का संबंध है हमारी स्थिति बिलुकल विपरीत है क़्योंकि हम धर्मपरायणता को छोड़कर सभी मनुष्यों को बराबर का दर्जा देते हैं, और यही वह सबसे बड़ी बाधा है जो हिन्दू और मुसलमानों में निकटता, संबंध या मेल - मिलाप नहीं होने देती.....

  • Keeping in mind the fog, rain, chilly winds, darkness, snow or any other similar obstacle, a buffer time of two to three days should be taken into account.
    वर्षा, धुंध, ठंड, अंधकार, बर्फ अथवा ऐसी किसी भी अन्य कठिनाई को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन दा - घंटे का अतिरिक्त समय अपने पास रखना चाहिए ।

  • Once the Soviet Union acquired the bomb, in 1949, proposals for nuclear disarmament were rejected on grounds that the character of the Soviet regime posed an insuperable obstacle. - - Jonathan Schell," The Gift of Time"
    जब एक बार सोवियत संघ ने, 1949 में, बम का निर्माण कर लिया, तो आणविक निरस्त्रीकरण के प्रस्ताव इस आधार पर निरस्त कर दिये गये कि सोवियत शासन का स्वभाव एक अलंघ्य अवरोध प्रस्तुत करता है । - - जोनाथन शैल, ‘‘द गिफ्ट आॅफ टाइम’’

  • The lack of spiritual insight in doctors and vaidyas has also been an obstacle in my path.
    डॉक्टरों और वैद्योंमे पाया जानेवाल आध्यात्मिक दृष्टिका अभाव भी मेरे मार्ग में बाधक सिद्ध हुआ है ।

  • One such obstacle was the poverty of his early years.
    इस प्रकार की एक अड़चन थी प्रारंभिक वर्षो में उनकी गरीबी ।

  • Another kind of widespread dune is topographic or obstacle dune, which is produced where sand flow velocities are diminished by the presence of a barrier such as a hill or an inselberg.
    एक अन्य प्रकार के विस्तृत टिब्बे स्थलाकृतिक अथवा अवरोध टिब्बा कहलाते है, ये उस स्थित में निर्मित होते हैं जब बालू के प्रवाह की गति में किसी अवरोध, कोई पहाड़ी अथवा इंसेलबेर्ग के आ जाने से कमी हो जाती है ।

  • Obstacle, inner struggle, disparity, difficulty, discord of parts and movements continues in the transformation of mind to supermind only so long as the action, influence or pressure of the mind insisting on its own methods of construction continues or its process of building knowledge or thought and will of action on the foundation of a primal ignorance resists the opposite process of supermind organising all as a luminous manifestation out of the self and its inherent The Supramental Instruments Thought - Process 849 and eternal self - knowledge.
    विघ्न - बाधा, अन्तःसंघर्ष, विषमता, कठिनाई, अवयवों और गतियों में असामंजस्यये सब मन के अतिमानस में रूपान्तर की प्रक्रिया में ही देखने में आते हैं, पर वहां भी ये केवल तभी तक रहते हैं जबतक रचना की अपनी ही विधियों पर आग्रह करनेवाले मन का व्यापार, प्रभाव या दबाव बना रहता है अथवा जबतक आदि अज्ञान के आधार पर ज्ञान का विचार एवं कर्मसम्बन्धी संकल्प का गठन करने की उसकी प्रक्रिया अतिमानस की इससे उल्टी प्रक्रिया का प्रतिरोध करती है जिसके द्वारा अतिमानस सब चीजों का संगठन आत्मा और इसके सहजात एवं सनातन आत्मज्ञान में से होनेवाली एक प्रकाशमय अभिव्यक्ति के रूप में करता है ।

  • Once the Soviet Union acquired the bomb, in 1949, proposals for nuclear disarmament were rejected on grounds that the character of the Soviet regime posed an insuperable obstacle. - - Jonathan Schell," The Gift of Time"
    जब एक बार सोवियत संघ ने, 1949 में, बम का निर्माण कर लिया, तो आणविक निरस्त्रीकरण के प्रस्ताव इस आधार पर निरस्त कर दिये गये कि सोवियत शासन का स्वभाव एक अलंघ्य अवरोध प्रस्तुत करता है । - - जोनाथन शैल, ‘‘द गिफ्ट आॅफ टाइम’’

  • But today there was some obstacle which did not let them converse at ease.
    आज दोनों ओर ही ऐसा विध्न हुआ था कि बातचीत किसी तरह जमी ही नहीं ।

0



  0