Meaning of Novel in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  3 views
  • नया

  • उपन्यास

  • अनूठा

  • नवीन

  • नयी तरह का

  • नवल

Synonyms of "Novel"

"Novel" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Some of these novels are still popular and are reissued from time to time, but they are not in the mainstream of the Marathi novel.
    इनमें से कुछ उपन्यास अब भी लोकप्रिय हैं और समय - समय पर इनका पुनःप्रकाशन होता है, परंतु मराठी उपन्यास की मुख्य धारा में इन्हें नहीं माना जाता ।

  • The test which he applied for such classification was thus explained by him: A novel cannot be treated as a true historical novel simply because it deals with historical persons or historical incidents.
    इस वर्गीकरण के लिए उन्होंने जिस मापदंड का प्रयोग किया उसकी उन्होंने स्वयं व्याख्या की है: एक उपन्यास को केवल इसलिए वास्तविक ऐतिहासिक उपन्यास नहीं माना जा सकता कि वह ऐतिहासिक व्यक्तियों अथवा ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है ।

  • The first novel in Hindi, Pariksha Guru The Tested Teacher by Lala Shrinivas Das was published in 1881.
    हिंदी का पहला उपन्यास, लाला श्रीनिवास दास का ' परीक्षा गुरु ' 1881 में प्रकाशित हुआ था ।

  • Not only that, in 1940, Kedar Sharma made a film based on the novel, which was fairly successful, at that time.
    यही नहीं, 1940 में केदार शर्मा के निर्देशन में चित्रलेखा पर एक िफ़ल्म भी बनी जो उन दिनों काफ़ी सफल रही ।

  • Plenty of authentic material was available and yet the novel does not leave any lasting impression on the mind of the reader.
    बहुत अधिक मात्रा में प्रामाणिक सामग्री उपलब्ध थी फिर भी, पाठक के दिमाग पर कोई दीर्घ प्रभाव यह नहीं छोड़ पाता ।

  • Bankimchandra ' s next novel Rajsimha 1882 is historical and propagandist.
    बंकिम चंद्र का अगला उपन्यास राजसिंह 1882 इतिहासात्मक तथा प्रचारात्मक है ।

  • All Rajayoga, for instance, depends on this perception and experience that our inner elements, combinations, functions, forces, can be separated or dissolved, can be new - combined and set to novel and formerly impossible workings or can be transformed and resolved into a new general synthesis by fixed internal processes.
    उदाहरणार्थ, समस्त राजयोग इस ज्ञान एवं अनुभव पर आधारित है कि हमारे आन्तरिक तत्तव, संयोग और कार्य तथा हमारी शक्तियां अलग - अलग की जा सकती हैं, सकती हैं, उनमें विघटन हो सकते हैं, उन्हें नये सिरे से मिलाया जा सकता है तथा उनसे ऐसे नये कार्य कराये जा सकते हैं जो पहले असम्भव माने जाते थे, या फिर ये सब स्थायी आन्तरिक प्रक्रियाओं के द्वारा एक नये सामान्य समन्वय में रूपांतरित किये जा सकते हैं ।

  • To be fair to Chandu Menon it has to be said that he was not a professional or experienced writer, but doing his first piece of novel - writing and that after official work every day Be sides, he had no time for helpful discussions with friend ' - and polishing touches.
    चन्दु मेनन के साथ न्याय करने के लिए यह कहना जरूरी होगा कि वह पेशेवर या अनुभवी लेखक नही थे और पहला ही उपन्यास था जिसे उन्होंने रोजाना दफ्तर का काम निपटने के बाद लिखा ।

  • I have had the honour of witnessing great public meetings both in Bombay and elsewhere, but it is quite a novel sensation for me to appear before a meeting of this descriptiona meeting composed not merely of the representatives of any one city or even bf one province but of the whole of the vast continent of Indiarepresenting not any one class of interest but all classes and all interests of the almost innumerable different communities that constitute the people of India.
    मुझे बंबई और अन्य स्थानों पर महान सार्वजनिक सभाओं को देखने का आदर प्राप्त हुआ है, परंतु इस तरह की सभा के सम्मुख मुझे बिल्कुल अनूठी अनुभूति हो रही है - एक ऐसी सभा जिसमें मात्र किसी एक नगर या प्रांत के नहीं बल्कि पूरे विशाल भरतीय माहद्वीप के प्रतिनिधि शामिल हैं - जो किसी एक स्वार्थी वर्ग के नहीं बल्कि उन लगभग असंख्य विभिन्न समुदायों के सभी हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो भारतीय जनता कहलाती हैं ।

  • The canvas of the novel is not big but it is very rich in its contents and Haribhau has done full justice to them.
    उपन्यास का कैनवस बहुत बड़ा नहीं परंतु उपनी विषय - वस्तु में काफी सुगठित है और हरिभऊ ने पात्रों के साथ पूरा न्याय किया है ।

0



  0