Meaning of Mire in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • फँसाना

  • दलदल

  • अटकना/अटकाना

  • गंदा कर लेना

  • फँसा रहना

  • गंदा होना[करना]

  • कीचड़

Synonyms of "Mire"

"Mire" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • When thy Lord said unto the angels: Lo! I am about to create a mortal out of mire,
    याद करो जब तुम्हारे रब ने फ़रिश्तों से कहा कि" मैं मिट्टी से एक मनुष्य पैदा करनेवाला हूँ

  • If we are to lift these people from the mire, then it would be the bounden duty of the National Government of India, in order to set its house in order, continually to give preference to these people and even free them from the burdens under which they are being crushed.
    अगर हमें इस जनता का उसकी इस दुरवस्था से उद्धार करना है, तो अपना घर सुव्यवस्थित करने की दृष्टिसे भारत की राष्ट्रीय सरकार का यह कर्तव्य होगा कि वह लगातार उसको ही तरजीह देती रहे और जिन बोझों के भार से उसकी कमर टूटी जा रही है उनसे उसे मुक्त भी कर दे ।

  • It insists on Truth, on will and strength and mastery, on Joy and Love and Beauty, but on a Truth of abiding Knowledge that surpasses the mere practical momentary truth of the Ignorance, on an inward joy and not on mere vital pleasure, for it prefers rather a purifying suffering and sorrow to degrading satisfactions, on love winged upward and not tied to the stake of egoistic craving or with its feet sunk in the mire, on beauty restored to its priesthood of interpretation of the Eternal, on strength and will and mastery as instruments not of the ego but of the Spirit.
    यह सत्य, संकल्पशक्ति, बल एवं प्रभुत्व तथा हर्ष, प्रेम एवं सौन्दर्य की आग्रहपूर्व मांग करती है, स्थिर ज्ञान के उस सत्य की जो अज्ञान के केवल व्यावहारिक क्षणिक सत्य का अतिक्रमण कर जाता है, केवल प्राणिक सुख की नहीं, बल्कि आन्तरिक हर्ष की, - क्योंकि यह पतनकारी सुखों की अपेक्षा पवित्रीकारण कष्ट - क्लेश को कहीं अधिक पसन्द करती है, - उस प्रेम की नहीं जो अहंकारमय लालसा के खूंटे से बंधा हुआ है या जिसके पैर पंक में फंसे हुए है, बल्कि ऊंची उड़ान लेनेवाले प्रेम की, उस सौन्दर्य की जो सनातन का निरूपण करने के अपने पुरोहित - पद पर प्रतिष्ठित है तथा अहं के नहीं, बल्कि आत्मा के यंत्रों के रूप में काम आने वाले बल, संकल्प और प्रभुत्व की आग्रहपूर्वकमांग करती है ।

  • The mire of the roads slowly disappeared like the false ideas of the ignorant.
    रास्तों से कीचड़ इस तरह हट गया जैसे अज्ञानियों के भ्रांत विचार ।

  • And he will be Apostle to the children of Israel, ' I have come to you with a prodigy from your Lord that I will fashion the state of destiny out of mire for you, and breathe into it, and will rise by the will of God. I will heal the blind and the leper, and infuse life into the dead, by the leave of God. I will tell you what you devour and what you hoard in your homes. In this will be a portent for you if you do believe.
    और बनी इसराइल का रसूल मैं तुम्हारे पास तुम्हारे परवरदिगार की तरफ़ से यह निशानी लेकर आया हूं कि मैं गुंधीं हुई मिट्टी से एक परिन्दे की सूरत बनाऊॅगा फ़िर उस पर दम करूंगा तो वो ख़ुदा के हुक्म से उड़ने लगेगा और मैं ख़ुदा ही के हुक्म से मादरज़ाद अंधे और कोढ़ी को अच्छा करूंगा और मुर्दो को ज़िन्दा करूंगा और जो कुछ तुम खाते हो और अपने घरों में जमा करते हो मैं तुमको बता दूंगा अगर तुम ईमानदार हो तो बेशक तुम्हारे लिये इन बातों में बड़ी निशानी है

  • It seems Hans Raj was retrieved out of this mire by quite a fortuitous circumstance.
    ऐसा लगता हैं कि हंसराज इस दलदल में से भाग्यवश ही निकल सके ।

  • And he will be Apostle to the children of Israel, ' I have come to you with a prodigy from your Lord that I will fashion the state of destiny out of mire for you, and breathe into it, and will rise by the will of God. I will heal the blind and the leper, and infuse life into the dead, by the leave of God. I will tell you what you devour and what you hoard in your homes. In this will be a portent for you if you do believe.
    " और उसे इसराईल की संतान की ओर रसूल बनाकर भेजेगा । कि मैं तुम्हारे पास तुम्हारे रब की ओर से एक निशाली लेकर आया हूँ कि मैं तुम्हारे लिए मिट्टी से पक्षी के रूप जैसी आकृति बनाता हूँ, फिर उसमें फूँक मारता हूँ, तो वह अल्लाह के आदेश से उड़ने लगती है । और मैं अल्लाह के आदेश से अंधे और कोढ़ी को अच्छा कर देता हूँ और मुर्दे को जीवित कर देता हूँ । और मैं तुम्हें बता देता हूँ जो कुछ तुम खाते हो और जो कुछ अपने घरों में इकट्ठा करके रखते हो । निस्संदेह इसमें तुम्हारे लिए एक निशानी है, यदि तुम माननेवाले हो

  • When thy Lord said unto the angels: Lo! I am about to create a mortal out of mire,
    जब तुम्हारे परवरदिगार ने फरिश्तों से कहा कि मैं गीली मिट्टी से एक आदमी बनाने वाला हूँ

  • And when God will say:" O Jesus, son of Mary, remember the favours I bestowed on you and your mother, and reinforced you with divine grace that you spoke to men when in the cradle, and when in the prime of life ; when I taught you the law and the judgement and the Torah and the Gospel ; when you formed the state of your people ' s destiny out of mire and you breathed into it, and they rose by My leave ; when you healed the blind by My leave, and the leper ; when you put life into the dead by My will ; and when I held back the children of Israel from you when you brought to them My signs, and the disbelievers among them said:" Surely these are nothing but pure magic."
    जब अल्लाह कहेगा," ऐ मरयम के बेटे ईसा! मेरे उस अनुग्रह को याद करो जो तुमपर और तुम्हारी माँ पर हुआ है । जब मैंने पवित्र आत्मा से तुम्हें शक्ति प्रदान की ; तुम पालने में भी लोगों से बात करते थे और बड़ी अवस्था को पहुँचकर भी । और याद करो, जबकि मैंने तुम्हें किताब और हिकमत और तौरात और इनजील की शिक्षा दी थी । और याद करो जब तुम मेरे आदेश से मिट्टी से पक्षी का प्रारूपण करते थे ; फिर उसमें फूँक मारते थे, तो वह मेरे आदेश से उड़नेवाली बन जाती थी । और तुम मेरे आदेश से मुर्दों को जीवित निकाल खड़ा करते थे । और याद करो जबकि मैंने तुमसे इसराइलियों को रोके रखा, जबकि तुम उनके पास खुली - खुली निशानियाँ लेकर पहुँचे थे, तो उनमें से जो इनकार करनेवाले थे, उन्होंने कहा, यह तो बस खुला जादू है ।"

  • Joint Director Shri Jai Prakash mud Director to the position of ad hoc appointment and Mr. NS Rawat, Joint Director Mr. mire of the deployment of Islamabad
    संयुक्त निदेशक श्री जय प्रकाश कर्दम को निदेशक के पद पर तदर्थ नियुक्ति तथा श्री एन. एस. रावत, संयुक्त निदेशक की श्री कर्दम के स्तान पर तैनाती संबंधी

0



  0