Meaning of Materialistic in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • सांसारिक

  • भौतिकतावादी

  • विषयी

Synonyms of "Materialistic"

"Materialistic" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • He made Hindus conscious of their mission to keep moral and spiritual values alive in this egoistic and materialistic age, thus providing them with a lofty and inspiring ideal.
    उन्होनें अहंकार और भौतिकता के इस युग में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को जीवित बनाये रखने के लिये हिंदुओं को सचेत किया और इस तरह उन्हें उच्च प्रेरक लक्ष्य दिये ।

  • That is almost inevitable at times, perhaps often, especially with us, sons of an Faith and Shakti age of intellectuality and scepticism and a materialistic denial of spiritual truth which has not yet lifted its painted clouds from the face of the sun of a greater reality and is still opposed to the light of spiritual intuition and inmost experience.
    ऐसा होना कभी - कभी, शायद प्रायः ही अनिवार्य - सा है, विशेषकर हम लोगों के साथ, जो बौद्धिकता और सन्देहवाद के युग की सन्तान हैं, ऐसा होना अनिवार्य ही हैं यह युग आध्यात्मिक सत्य के एक ऐसे जड़वादीय निषेध का युग है जिसने महत्तर सत्तत्व के सूर्य के मुखपर से अपने रंग - बिरंगे मेघों का पर्दा अभी नहीं उठाया है और जो अभीतक भी आध्यात्मिक अन्तर्ज्ञान एवं अन्तरतम अनुभव की ज्योति के विरुद्ध है ।

  • With all the power at his command he opposed and tried to refute the materialistic approach of Western thinkers in their own language and logic.
    उन्होंने अपनी सम्पूर्ण शक्ति से पश्चिम के विद्वानों के भौतिकवादी अभिगम का विरोध करने के साथ - साथ उन्हीं की भाषा और उन्हीं के तर्क से खंडन भी किया ।

  • Then, in order to restore the balance, emphasis had to be laid on the purely materialistic side of reality.
    तक संतुलन वापिस लाने के लिए विशुद्ध भौतिकवादी पक्ष की वास्तविकता पर बल देना होगा.

  • He therefore fell easily and gladly under the moral and intellectural spell of Rammohun ' s personality, despite his own materialistic outlook and worldly ambition, and his personal addiction to the traditional Hindu religious ritual.
    इसलिए स्वयं अपने भौतिकवादी दृष्टिकोण और सांसारिक महत्वकांक्षाओं और हिन्दू - धर्म के रीति - रिवाजों के प्रति अपनी व्यक्तितगत आस्था के बावजूद वे बड़ी आसानी से और बड़ी खुशी से राममोहन राय के व्यक्तिगत के नैतिक और बौद्धिक प्रभाव में आ गये ।

  • You know, we ' re often told that we live in very materialistic times,
    आपको मालूम है, हमें अक्सर कहा जाता है की हम भौतिक समय में रह रहे हैं

  • It is then in the way of the spiritual philosophies and religions, not in that of any earth - bound materialistic doctrine, that the seeker of the highest knowledge has to walk, even if with enriched aims and a more comprehensive spiritual purpose.
    अतएव, उच्चतम ज्ञान के अन्वेषक को किसी संसारबद्ध जड़वादी सिद्धान्त के नहीं, वरन् आध्यात्मिक दर्शनों और धर्मों के मार्ग पर ही चलना होगा, यद्यपि उसे समृद्ध लक्ष्यों तथा अधिक व्यापक आध्यात्मिक प्रयोजन को लेकर ही अग्रसर होना होगा ।

  • Now we are not really more spiritual or less materialistic than any other people in the world.
    यह बात नहीं है कि हम औरों से अधिक आध्यात्मिक या कम भौतिकवादी हैं ।

  • Still less can we find the clue in a scientific psychology with a materialistic basis which assumes that the body and the biological and physiological factors of our nature are not only the starting - point but the whole real foundation and regards human mind as only a subtle development from the life and the body.
    जड़वाद पर आधारित वैज्ञानिक मनोविद्या में अपनी समस्या के निराकरण का सूत्र पा सकना हमारे लिये और भी दुष्कर है क्योंकि वह यह मानती है कि शरीर और इसके साथ ही हमारी प्रकृति के जीवविज्ञानीय एवं शरीर क्रिया शास्त्रीय तत्त्व हमारे समग्र जीवन का केवल आरम्भ - बिन्दु ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण वास्तविक आधार हैं और मानव - मन, प्राण और शरीर से विकसित, आत्म - पूर्णता का मनोविज्ञान 631 एक सूक्ष्म तत्त्वमात्र है ।

  • It is said that, on seeing him, Shah Inayat recited the following verse: Slacken not thy pace, when confronted with difficult mountain passes ; It is only materialistic beings, that retreat, shaken by the arduous journey ; Go forth and garland the Beloved with flowers of Truth ; The Sweet Ones, says Inayat, will soon be by your side.
    कहते हैं, शाह लतीफ को देखकर, शाह इनायत ने यह बैत कहा: कहीं ऐसा न हो कि तुम दुर्गम पहाड़ के दर्रों को देखकर गति मंद करो, बीहड़ यात्रा से विचलित होकर वहाँ से सांसारिक प्रेमिकाएँ ही लौटी हैं, आगे बढ़ो और प्रेमी को सत्य - सुमन - माला पहनाओ, शाह इनायत कहते हैं, शीघ्र ही वह तुम्हारी सुधि लेगा ।

0



  0