Meaning of Marriage in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • शादी

  • विवाह

  • पाणि ग्रहन् संस्कार

  • विवाह समारोह

  • पणि ग्रहन् संस्कार

  • वैवाहिक जिवन

  • विवाह बंधन

  • विवह

  • गठ बंधन

  • ब्याह

Synonyms of "Marriage"

  • Matrimony

  • Union

  • Wedlock

  • Wedding

"Marriage" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • No guilt shall be on you in the indication of an engagement to women or what you suppress in yourself. Allah knows that you will remember them ; but do not promise them secretly unless you speak kind words. And do not resolve on the knot of marriage until the writing has reached its term. And know that Allah knows what is in your hearts, so be cautious of Him. And know that Allah is the Forgiver, the Clement.
    और अगर तुम उन औरतों से इशारतन निकाह की ख़ास्तगारी करो या अपने दिलो में छिपाए रखो तो उसमें भी कुछ तुम पर इल्ज़ाम नहीं हैं ख़ुदा को मालूम है कि उन औरतों से निकाह करने का ख्याल आएगा लेकिन चोरी छिपे से निकाह का वायदा न करना मगर ये कि उन से अच्छी बात कह गुज़रों और जब तक मुक़र्रर मियाद गुज़र न जाए निकाह का क़सद भी न करना और समझ रखो कि जो कुछ तुम्हारी दिल में है ख़ुदा उस को ज़रुर जानता है तो उस से डरते रहो और जान लो कि ख़ुदा बड़ा बख्शने वाला बुर्दबार है

  • For the marriage, horses and elephants would be brought and a regular marriage party organised with great pomp.
    विवाह में तो हाथी - घोड़े मंगाये जाते और बरात की पूरी सजावट होती ।

  • This is the reason why he has handled repeatedly the problem of love marriage between the young couples in his plays.
    इसी कारण उन्होंने अपने नाटकों के अनुरूप वर - वधू के प्रेम - विहान के सिद्धांत का प्रतिपादन किया है ।

  • She could not reconcile herself to the marriage and grew very unhappy.
    इस विवाद से सामंजस्य स्थापित न कर पाने के कारण वह काफी दुःखी रहने लगी ।

  • Many married men came to South Africa from India, while some Indians contracted a marriage in South Africa itself.
    हिन्दुस्तानसे अनेक विवाहित लोग दक्षिण अफ्रीका आये थे और कुछने वहीं विवाह किये थे ।

  • Disciplinary proceedings are now being launched against Bharali, for it is against the rules for a government employee to enter into a second marriage while the first one is still valid.
    अब भराली के खिलफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी हो रही है क्योंकि पहली शादी के रहते हे दूसरी शादी करना सरकारी नियमों के खिलफ है.

  • And it is He who hath created man from water, and then made for him kinship by blood and marriage. And thy Lord is ever potent.
    और वही है जिसने पानी से एक मनुष्य पैदा किया । फिर उसे वंशगत सम्बन्धों और ससुराली रिश्तेवाला बनाया । तुम्हारा रब बड़ा ही सामर्थ्यवान है

  • Fortunately, the second marriage was very happy for him.
    सौभाग्यवश प्रेमचन्द का दूसरा विवाह उनके लिए बहुत सुखकर सिद्ध हुआ ।

  • You can rehearse a wedding but not a marriage.
    आप विवाह के समारोह का तो अभ्यास कर सकते है, लेकिन विवाह का नहीं ।

  • Don ' t ask her any questions about her marriage.
    उसकी शादी के बारे में उससे कोई सवाल मत पूछें ।

0



  0