Meaning of Inimical in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • हानिकारक

  • द्वेषी

  • विद्वेषीपूर्ण

  • विद्वेशपूर्ण

Synonyms of "Inimical"

"Inimical" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • As Americans learn more about Islam, the aspect they find most objectionable is not its theology nor its symbolism but its law code, called the Sharia. Rightly, they say no to a code that privileges Muslims over non - Muslims, men over women, and contains many elements inimical to modern life.
    ओकलाहोमा के लोगों ने शरियत को ना कहा जैसे जैसे अमेरिका के लोग इस्लाम के विषय में अधिक जानते जा रहे हैं उन्हें इसके धर्मशास्त्र या फिर इसके प्रतीकों से आपत्ति नहीं है वरन उन्हें इसके कानून की संहिता जिसे शरियत कहा जाता है उससे आपत्ति हो रही है । वे ठीक ही उस संहिता को मना कर रहे हैं जो कि गैर मुसलमानों के ऊपर मुसलमानों को और महिलाओं के ऊपर पुरुष को प्राथमिकता देता है और ऐसे अनेक प्रतिबंध लगाता है जो कि आधुनिक जीवन के प्रतिकूल है ।

  • It will be conceded that these nefarious vested interests so inimical to the larger welfare of the poor people, are still stalking the land and have not been liquidated either in the State or in India.
    यह तो स्वीकार किया ही जायगा कि ये दुष्ट स्थापित स्वार्थ, जो गरीब जनता के विशाल कल्याण के बहुत ज्यादा खिलाफ है, अभी भी राज्य में अकड़ कर घूम रहे हैं और राज्य में या भारत में उनका खातमा नहीं हो पाया है ।

  • For this purpose it wHl be necessary to plan and co - ordinate social advance in all its many fields, to prevent the concentration of wealth and power in the hands of individuals and groups, to prevent vested interests inimical to society from growing and to have social control of the mineral resources, means of transport and the principal methods of production and distribution, as well at of banking and exchange.
    इस हेतु के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक उन्नति और प्रगति की योजना बनाकर उसका संयोजन करना, व्यक्तियों तथा समूहों के हाथ में सम्पत्ति तथा सत्ता के केन्द्रीकरण खनिज साधनों यातायात के साधनों, उत्पादन और वितरण की तथा बैंकिंग और विनिमय की मुख्य पद्धतियों पर सामाजिक नियंत्रण लगाना बहुत आवश्यक होगा ।

  • Petitioner had no association with the criminals and on the contrary Bhoori Gang was inimical towards the Petitioner as one of the Petitioner’s relative had received threats from the said gang.
    याची का अपराधियों के साथ कोई संबंध नहीं था बल्कि भूरी गिरोह याची की ओर बैरपूर्ण था क्योंकि याची के रिश्तेदारों में से एक को कथित गिरोह से धमकियाँ मिली थीं.

  • The K ' alhora rulers, thoagh inimical at first, afterwards regarded him with respect as a philosopher and holy man.
    हालॉँकि वे पैग़म्बर पाक के वंशज थे ।

  • He was also convinced that the World War was inimical to the interest of the common people and the common people of the world would have to unite for ending it.
    उनका स्पष्ट मत था कि विश्वयुद्ध आम लोगों के हित में नहीं है और इसे खत्म करने के लिए दुनिया के आम लोगों को ही संगठित होना पड़ेगा ।

  • Each species, then, breeds in just that season when it can be assured of an optimum food supply and when the surrounding conditions are least inimical. tThe physiological readiness for breeding seems to be gearelfto the right season.
    हर प्रजाति की चिड़ियां ठीक उसी मौसम में अंडे देती हैं जब उनके लिए यथेष्ट भोजन उपलब्ध होता है और आसपास की स्थितियों में कम से कम खतरा होता हैं ।

  • This is not to suggest that the last two years of Bill Clinton ' s administration were inimical to India.
    इसका मतलब यह नहीं कि बिल इंक्लटन सरकार के साथ पिछले दो साल से भारत के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं.

  • The report ' s authors correctly find that the publications under review “ pose a grave threat to non - Muslims and to the Muslim community itself. ” The materials instill a doctrine of religious hatred inimical to American culture and serve to produce new recruits to the enemy forces in the war on terrorism.
    अमेरिका के विरुद्ध युद्ध के लिए तैयार रहो. सच्चा मुसलमान होने के नाते हमें अल्लाह के रास्ते पर जिहाद के लिए तैयार रहना चाहिए यह नागरिक और सरकार का कर्तव्य है.

  • Our neighbours must ensure that their territoryis not used by forces inimical to India.
    हमारे पड़ोसियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके भू - भाग का उपयोग भारत के प्रति शत्रुता रखने वाली ताकतें न कर पाएं ।

0



  0