Meaning of Immutable in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • अपरिवर्तनीय

Synonyms of "Immutable"

  • Changeless

Antonyms of "Immutable"

"Immutable" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The mental being fixed in the Mutable moves in its flux and has not possession of an eternal peace and power and self - delight ; the soul fixed in the immutable holds all these in itself but cannot act in the world ; but the soul that can live in the Highest enjoys the eternal peace and power and delight and wideness of being, is not bound in its self - knowledge and self - power by character and personality or by forms of its force and habits of its consciousness and yet uses them all with a large freedom and power for the self - expression of the Divine in the world.
    क्षर पुरुष में प्रतिष्ठित मनोमय प्राणी उसके प्रवाह में ही गति करता रहता है और इसे शाश्वत शान्ति, शक्ति एवं आत्मानन्द प्राप्त नहीं हैं ; अक्षर पुरुष में प्रतिष्ठित आत्मा के अन्दर ये सब विद्यमान होते हैं पर वह जगत् में कर्म नहीं कर सकती ; किन्तु जो आत्मा परात्पर पुरुष में निवास कर सकती है वह सत्ता की शाश्वत शान्ति, शक्ति, आनन्द और विशालता का उपभोग करती है, अपने आत्मज्ञान और आत्मशक्ति में चरित्र एवं व्यक्तित्व से या अपनी शक्ति के रूपों तथा अपनी चेतना के अभ्यासों से नहीं बंधी होती और फिर भी जगत् में भगवान् को प्रकट करने के लिये इन सबको विशाल स्वतन्त्रता और शक्ति के साथ प्रयुक्त करती है ।

  • My parents had an immutable rule in our home: everyone had to eat dinner together as a family every single day.
    मेरे माता - पिता का हमारे घर में एक अपरिवर्तनीय नियम थाः सभी को रात का भोजन प्रतिदिन एक परिवार की तरह साथ ही करना होता था

  • But behind the variation we shall always see the Complete and immutable who dwells within it and we shall feel, know or at least, if it is Equality and the Annihilation of Ego 225 hidden from us, trust in the wise purpose and divine necessity of the particular manifestation, whether it appear to our human standards harmonious and perfect or crude and unfinished or even false and evil.
    परन्तु इस विविधता के मूल में हम सदा उस परिपूर्ण तथा निर्विकार ब्रह्म समता की प्राप्ति और अहं का नाश 227 को ही देखेंगे जो इसके अन्दर विराजमान है और किसी भी विशिष्ट अभिव्यक्ति के - चाहे वह हमारे मानवीय मानदण्डों को सुडौल एवं पूर्ण प्रतीत होती हो या बेडौल एवं अपूर्ण ओर चाहे वह मित्या एवं अशुभ ही क्यों न प्रतीत होती हो - ज्ञानपूर्ण प्रयोजन किंवा दिव्य आवश्यकता को हम अनुभव करेंगे ओर जानेंगे अथवा यदि यह हमसे छिपी हुई हो तो कम - से - कम इसमें विश्वास अवश्य करेंगे ।

  • My parents had an immutable rule in our home: everyone had to eat dinner together as a family every single day.
    मेरे माता - पिता का हमारे घर में एक अपरिवर्तनीय नियम थाः सभी को रात का भोजन प्रतिदिन एक परिवार की तरह साथ ही करना होता था ।

  • These current attitudes tend to be seen as immutable facts of life, arising out of the respective national characters. But these differences are hardly permanent. Two centuries ago, when Americans acted cautiously around the tough - guy Europeans, the roles were roughly reversed.
    ये वर्तमान व्यवहार जीवन के सत्य हैं और अपने अपने राष्ट्रीय चरित्र से उभरे हैं । परंतु ये भिन्नतायें शायद ही स्थाई हैं । दो शताब्दी पूर्व जब अमेरिका के लोग यूरोप के कठोर लोगों के इर्द गिर्द सतर्कतापूर्वक कार्य करते थे तो यही भूमिका बदली हुई थी ।

  • State of Rajasthan and In GolakNath ' s case, the Supreme Court by a 6: 5 majority reversed its earlier decisions and held that the fundamental rights enshrined in the Constitution were transcendental and immutable, that Art. 368 of the Constitution laid down only the procedure for amendment and did not give to Parliament any substantive power to amend the Constitution or any constituent power distinct or separate from its ordinary legislative power, that a Constitution Amendment Act was also law within the meaning of Art. 13 and as such Parliament could not take away or abridge the fundamental rights even through a Constitution Amendment Act passed under Art. 368.
    गोलक नाथ के मामले में उच्चतम न्यायालय ने 6: 5 के बहुमत से अपने पहले फैसलों को उलट दिया और यह फैसला सुनाया कि सम्मिलित मूल अधिकार अपरिवर्तनीय हैं, कि संविधान के अनुच्छेद 368 में केवल संशोधन करने की प्रक्रिया ही निर्धारित है और उसके द्वारा संविधान में संशोधन करने की कोई मूल शक़्ति अथवा साधारण विधायी शक़्ति से अलग कोई संविधायी शक़्ति संसद को प्रदान नहीं की गई है, कि संविधान संशोधन अधिनियम भी अनुच्छेद 13 के अर्थों में एक विधि है और इस प्रकार संसद अनुच्छेद 368 के अधीन पास किए गए किसी संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा भी मूल अधिकार समाप्त नहीं कर सकती या इनमें कोई कमी नहीं कर सकती.

  • This enmity stems from the Koran itself and so is immutable, say spokesmen for this argument, who tend to be political conservatives or evangelicals. This too does not hold. If Muslims by nature are hostile, how does one explain Turkey, with its militantly secular culture and abiding good relations with the West ? If all Muslims accept Koranic precepts, how does this account for the tens of thousands of Algerians who lost their lives resisting Islamic rule ?
    यदि इस्लाम ही समस्या है तो विजय के लिये कोई सम्भावित रणनीति नहीं हो सकती । इसमें अंतर्निहित है कि अरबों लोग या फिर लाखों मुस्लिम जो पश्चिम में निवास करते हैं वे अपरिवर्तनीय शत्रु हैं । उन्हें या तो इस्लाम से मतांतरित कर लिया जाये या फिर उन्हें रोका जाये और दोनों ही वास्तविकता से परे कार्यक्रम हैं ।

  • On a closer study of the four Vedas and of their essence, the Upanishads, he had to admit against himself that some of these contained passages that were irrational and did not square up with their belief in God as an Infinite, immutable, Unsearchable, Eternal Being.
    चारों वेदों तथा उनके निचोड़ उपनिषदों के सूक्ष्य अनुशीलन से उन्हें अपने ही मत के विरुद्व यह मानना पड़ा कि उनमें से कुछ में ऐसे प्रसंग हैं जो कि अबुद्विसंगत हैं और ईश्वर को अनंत, अक्षर, सनातन, अप्रमेय इत्यादि मानने की धारणा के विरुद्व जाते हैं ।

  • My parents had an immutable rule in our home: everyone had to eat dinner together as a family every single day.
    मेरे माता - पिता का हमारे घर में एक अपरिवर्तनीय नियम थाः सभी को रात का भोजन प्रतिदिन एक परिवार की तरह साथ ही करना होता था ।

  • The Gita makes a distinction between three Purushas who constitute the whole state and action of the divine Being, the Mutable, the immutable and the Highest which is beyond and embraces the other two.
    गीता पुरुष के तीन भेद प्रतिपादित करती है, ये तीन पुरुष भागवत सत्ता की सब भूमिकाओं और उसके सम्पूर्ण कार्य - व्यापार का गठन करते हैं ; ये हैं क्षर, अक्षर और परात्पर जो अन्य दो से परे है तथा उन्हें अपने अन्दर समाविष्ट किये हुए है ।

0



  0