Meaning of Illumination in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  3 views
  • सजावट

  • उद्बोधन

  • जगमगाहट

  • रोशनी

  • द्युति

  • पृभा

Synonyms of "Illumination"

"Illumination" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • It is then allowed to grow in light under constant illumination.
    बाद में इसे प्रकाश में विकसित होने दिया जाता है तथा सर्वकाल प्रकाश की तीव्रता एक - सी रखी जाती है.

  • So Ramakrishna, having attained by his own internal effort the central illumination, accepted several teachers in the different paths of Yoga, but always showed in the manner and swiftness The Four Aids of his realisation that this acceptance was a concession to the general rule by which effective knowledge must be received as by a disciple from a Guru.
    इसी प्रकार रामकृष्ण ने अपने निजी आन्तरिक प्रयत्न से केंद्रीय प्रकाश प्राप्त कर योग के विभिन्न मार्गों में अनेक गुरु धारण किये, पर अपनी उपलब्धि के ढंग और वेग से हर बार यह दिखा दिया कि उनका यह गुरु धारण करना उस सामान्य नियम का सम्मान ही था जिसके अनुसार वास्तविक ज्ञान मनुष्य को शिष्य - भाव में मनुष्य से ही प्राप्त करना चाहिये ।

  • Supermind is incapable of real ignorance ; even if it puts full knowledge behind it in the limitation of a particular working, yet all its working refers back to what it has put behind it and all is instinct with self - illumination ; even if it involves itself in material nescience, it yet does there accurately the works of a perfect will and knowledge.
    अतिमानस वास्तविक अज्ञान को धारण नहीं कर सकता ; चाहे वह किसी विशेष क्रिया की सीमा में रहने पर पूर्ण ज्ञान को अपने पीछे रख छोड़े, तथापि इसकी समस्त क्रिया उस पीछे रखे हुए ज्ञान से सम्बन्ध बनाये रखती है और स्वयं - प्रकाश ज्ञान से अनुप्राणित रहती है ; चाहे यह जड़ - प्राकृतिक निर्ज्ञान में अपने - आपको ग्रस्त कर दे, फिर भी यह वहां पूर्ण संकल्प और ज्ञान के कार्यों को ठीक - ठीक सम्पन्न करता है ।

  • Backlighting is flat - panel display illumination from behind by which the foreground become more sharper appearance in contrast to the background.
    पश्च प्रकाशन पीछे से आनेवाले उस सपाट पैनल डिस्प्ले प्रदीपन को कहते हैं, जिससे पृष्ठभाग के विपरीत अग्रभाग अधिक तेज व स्पष्ट रूप में दिखायी देती है.

  • Displays the illumination fraction of the Moon for the selected date.
    चुने गए तारीख़ का चन्द्रमा का प्रदीप्ति अंश प्रदर्शित करता है.

  • This is an ideal source for providing illumination to central areas, roads and bylanes in rural areas.
    ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक स्थानों एवं गलियों सड़कों आदि पर प्रकाश करने के लिए ये उत्तम प्रकाश स्रोत है ।

  • On this autumn night by the riverside, in the vague illumination of stars and within hearing of a city ' s indistinct noises, Gora stood in self - oblivion before the veiled enchantress who presided over the universe.
    आज इस हेमन्ती रात में नदी के किनारे नगर के अव्यक्त कोलाहल और नक्षत्रों के असफुट आलोक में गोरा किसी विश्वव्यापिनी अवगुंठिता मायाविनी के सम्मुख आत्म - विस्मृत सा खडा हुआ ।

  • As the quality illumination of the Solar Lantern is quite better than kerosene lantern mainly for studying purpose.
    चूंकि मुख्य रूप से अध्ययन के उद्देश्य से सौर लालटेन के प्रकाश की गुणवत्ता केरोसिन लालटेन से काफ़ी बेहतर है ।

  • We may train our mentality not to seize, as it does now, upon every separate flash of intuitive illumination for its own inferior purposes, not to precipitate our thought at once into a crystallising intellectual action around it ; we can train it to think in a stream of successive and connected intuitions, to pour light upon light in a brilliant and triumphant series.
    हम अपने मन को शिक्षित कर सकते हैं कि वह आज की भांति अन्तर्ज्ञानात्मक ज्योति की प्रत्येक पृथक् प्रभ्ज्ञा पर अपने निम्न्तर प्रयोजनों के लिये अधिकार नहीं जमाये, तुरन्त ही इसके चारों ओर हमारे विचार का घेरा न डाल दे और उसकी बौद्धिक क्रिया के द्वारा इसे बंधे - बंधाये रूप में न कस दे ; हम उसे सिखा सकते हैं कि वह क्रमिक एवं सम्बद्ध अन्तर्ज्ञानों के प्रवाह के रूप में चिन्तन करे, एक प्रोज्ज्वल और जयशालिनी शृंखला के रूप में ज्योति पर ज्योति को ढारे ।

  • Genuine philosophical inquiry leading to illumination is made possible here.
    ज्ञान - दीप को प्रज्जवलित करने के लिए आवश्यक व सच्ची आध्यात्मिक जिज्ञासा इसी अवस्था में संभव है ।

0



  0