Meaning of Hoof in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  3 views
  • खुर

  • खुर मारना

  • खुर.

Synonyms of "Hoof"

"Hoof" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • To the Jews We forbade every animal having an undivided hoof, and of oxen and sheep We forbade them their fat, except what is borne by their backs or the entrails, or what is attached to the bones. We requited them with that for their rebelliousness, and We indeed speak the truth.
    और उन लोगों के लिए जो यहूदी हुए हमने नाख़ूनवाला जानवर हराम किया और गाय और बकरी में से इन दोनों की चरबियाँ उनके लिए हराम कर दी थीं, सिवाय उस के जो उन दोनों की पीठों या आँखों से लगी हुई या हड़्डी से मिली हुई हो । यह बात ध्यान में रखो । हमने उन्हें उनकी सरकशी का बदला दिया था और निश्चय ही हम सच्चे है

  • The shoe should be made to fit the natural shape of the hoof.
    नाल इस प्रकार की बनायी जानी चाहिए कि वह खुर के प्राकृतिक आकार पर ठीक तरह से बैठ जाये.

  • Just as he was making his escape, however, his horse ' s hoof got stuck in a crack in the road.
    वह बच निकलने की तरकीब सोच रहा था कि उसके घोड़े का खुर सड़क के गड्ढे में फंस गया ।

  • The nest of the Indian Pipit is a shallow cup of grass, rootlets and hair sometimes partially domedplaced on the ground in an old hoof - print of cattle or under shelter of a clod or diminutive bush.
    भारतीय चरचरी का घोंसला जमीन पर बने किसी जानवर के खुर के चिन्ह में या किसी टीले या छोटी झाड़ी की आड़ में जमीन पर रखा होता है ।

  • Inflammation in the sensitive laminae of the hoof, especially in horse.
    खुर की संवेदनशील पतली परत में जलन, विशेषतौर से घोड़े में ।

  • And to those who are Jews We prohibited every animal of uncloven hoof ; and of the cattle and the sheep We prohibited to them their fat, except what adheres to their backs or the entrails or what is joined with bone. that We repaid them for their injustice. And indeed, We are truthful.
    और उन लोगों के लिए जो यहूदी हुए हमने नाख़ूनवाला जानवर हराम किया और गाय और बकरी में से इन दोनों की चरबियाँ उनके लिए हराम कर दी थीं, सिवाय उस के जो उन दोनों की पीठों या आँखों से लगी हुई या हड़्डी से मिली हुई हो । यह बात ध्यान में रखो । हमने उन्हें उनकी सरकशी का बदला दिया था और निश्चय ही हम सच्चे है

  • The hoofs should be trimmed down carefully at least once a month to the level of the sole by means of a hoof clipper.
    इनके खुरों की महीने में कम से कम एक बार तो काट - छांट करनी ही चाहिए ताकि ये तली के स्तर पर आ जायें. इसके लिए खुर क़्लिपर इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

  • Usually, the Indian elephant has five polished hoof - like nails on the fore feet and four on the hind feet.
    भारतीय हाथी में खुर की तरह के पालिश किये पांच नाखून अगले पांवों पर और चार नाखून पिछले पांवों पर होते हैं ।

  • The hoof should never be cut to fit the shoe.
    नाल को ठीक बैठाने के लिए खुर को किसी ढोर भी हालत में काटा नहीं जाना चाहिए ।

  • For those who followed the Jewish Law, We forbade every with undivided hoof, and We forbade them that fat of the ox and the sheep, except what adheres to their backs or their entrails, or is mixed up with a bone: this in recompense for their wilful disobedience: for We are true.
    और हमने यहूदियों पर तमाम नाख़ूनदार जानवर हराम कर दिये थे और गाय और बकरी दोनों की चरबियां भी उन पर हराम कर दी थी मगर जो चरबी उनकी दोनों पीठ या आतों पर लगी हो या हडड्ी से मिली हुई हो ये हमने उन्हें उनकी सरक़शी की सज़ा दी थी और उसमें तो शक ही नहीं कि हम ज़रूर सच्चे हैं

0



  0