Meaning of Diet in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • अल्पाहार

  • भोजन

  • आहार

  • संतुलित आहार

  • अल्प खुराक लेना

Synonyms of "Diet"

  • Dieting

"Diet" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Again, authentic information on the subject regarding diet, use of oral hypoglycaemic agents or insulin, has been available from Western text - books, but its application to an Indian diabetic with different diet pattern and social, ecological surroundings does not seem logical.
    इसके अतिरिक़्त आहार तथा खाने वाली रक़्त ग़्लूकोज औषधियों तथा इंसुलिन के प्रयोग से संबंधित विषयों की सही जानकारी केवल पश्चिमी पाठ्य - पुस्तकों से ही प्राप्त होती रही है, लेकिन इसे भिन्न आहारशैली, सामाजिक तथा वातावरणीय परिवेश वाले भारतीय मधुमेह रोगियों पर लागू करना तर्कसंगत नहीं लगता.

  • He requires the same nutritious diet as anyone else.
    उसे भी वैसा ही संतुलित पोषक आहार चाहिए ।

  • In those days Bapu ' s diet was chiefly dates and milk, while the vessels in which this food was served were ordinary jail utensils which he had obtained as a memento when he left Yeravda Jail.
    उन दिनों बापू का मुख्य भोजन खजूर और दूध था और जिन बर्तनों मे यह खाना परोसा जाता था वे जेल के मामूली बरतन थे जो गांधी जी ने यरवदा जेल छोड़ते समय यादगार के तौर पर पाए थे ।

  • In the fourth month the rasadhatu is formed and diet and medicines are targetted towards keeping this dhatu pure.
    चौथे महीने में, रसधातु निर्मित होती है और तब धातु को शुद्ध रखने हेतु आहार और औषधियो की ओर ध्यान दिया जाता है ।

  • Thin gruel of a diet of energy.
    ऊर्जा के एक आहार का पतला दलिया.

  • Wholesome and balanced diet is. of course, an indispensable part of Nature Cure.
    और पथ्य - परहेज तो कुदरती इलाज का जरूरी हिस्सा है ही ।

  • I blame the Bombay Government in the first instance for not making adequate arrangements in spite of their full knowledge that I was a semi - invalid and was on a diet of medicines.
    सबसे पहले तो मैं बंबई सरकार को ही दोषी मानता हूं जिसने इस बात की पूरी जानकारी के बावजूद के मेरी हालत अर्द्धरुग्ण की है और मैं दवा की खुराकों पर जी रहा हूं ।

  • The dosha that predominates due to our genetic inheritance dictates certain demands in terms of diet and environment.
    आनुवंशिक रूप से प्राप्त होने के कारण जब हमारा दोष प्रधान रहता है, तब दोष आहार और पर्यावरण के संदर्भ में अपनी कुछ शर्तें रखता है ।

  • Establishment of District Institute of Education & Training - by upgradation of existing Elementary Teacher Education Institutions wherever possible, and establishment of new diet where necessary.
    जहां संभव हो मौजूदा प्रारंभिक अध्याापक शिक्षण संस्थापनों का स्तनर बढ़ाकर और जहां आवश्यहक हो नए डीआईईटी की स्था पना कर जिला शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थाान की स्था पना ।

  • Demand for nutritious diet is high during pregnancy.
    गर्भावस्था के समय पौष्टिक आहार की मांग बढ़ जाती है ।

0



  0