Meaning of Brother in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  2 views
  • देश भाई

  • ब्रदर

  • हमवतनअ

  • बंधु

  • भाई

  • भैया

  • भईया

  • भ्राता

  • बीर

Synonyms of "Brother"

Antonyms of "Brother"

"Brother" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • I ask you to show the same dedication to duty as your brother officers have showed in the icy peaks of Kargil.
    मुझे आपसे उम्मीद है कि आप उसी कर्तव्यपरायणता का निर्वाह करेंगे, जिसका परिचय करगिल की बर्फीली चोटियों पर आपके बंधु - अधिकारियों ने दिया था ।

  • Little further south there are two pairs of islands known as brother and Sister Islands.
    इसके दक्षिण में दो और द्वीप हैं जिन्हें ब्रदर्स व सिस्टर्स कहा जाता है.

  • O you who believe! Al - Qisas is prescribed for you in case of murder: the free for the free, the slave for the slave, and the female for the female. But if the killer is forgiven by the brother of the killed against blood money, then adhering to it with fairness and payment of the blood money, to the heir should be made in fairness. This is an alleviation and a mercy from your Lord. So after this whoever transgresses the limits, he shall have a painful torment.
    ऐ मोमिनों जो लोग मार डाले जाएँ उनके बदले में तुम को जान के बदले जान लेने का हुक्म दिया जाता है आज़ाद के बदले आज़ाद और ग़ुलाम के बदले ग़ुलाम और औरत के बदले औरत पस जिस को उसके ईमानी भाई तालिबे केसास की तरफ से कुछ माफ़ कर दिया जाये तो उसे भी उसके क़दम ब क़दम नेकी करना और ख़ुश मआमलती से अदा कर देना चाहिए ये तुम्हारे परवरदिगार की तरफ आसानी और मेहरबानी है फिर उसके बाद जो ज्यादती करे तो उस के लिए दर्दनाक अज़ाब है

  • Then Allah sent a raven, who scratched the ground, to show him how to hide the shame of his brother." Woe is me!" said he ;" Was I not even able to be as this raven, and to hide the shame of my brother ?" then he became full of regrets -
    तो ख़ुदा ने एक कौवे को भेजा कि वह ज़मीन को कुरेदने लगा ताकि उसे को दिखा दे कि उसे अपने भाई की लाश क्योंकर छुपानी चाहिए वह कहने लगा हाए अफ़सोस क्या मैं उस से भी आजिज़ हूं कि उस कौवे की बराबरी कर सकॅू कि तो अपने भाई की लाश छुपा देता अलगरज़ वह बहुत पछताया

  • At last his brother Sahadeva revived his memory again.
    अन्ततः उनके भाई सहदेव ने उन्हें पुनः इस शब्द की याद दिलाई ।

  • He knew everything and yet was powerless to do anything ; The love that the poor brother and sister had for each other, alone sustained them.
    किसान को सब कुछ ज्ञात था ।

  • Draupadi reminisced about the story of Ram, I had heard from my elders in my childhood / when with Sita and his younger brother he lived in exile / alighted Gouri with her consort to earth / to see this heavenly sight with her own eyes.
    द्रोपदी रामकथा का स्मरण करती हैः मैने था यह सुना बडो से बालापन मे / सीता अनुज समेत राम जब रहे विजन मे / वह प्रिय पुण्य प्रकाश देखने स्वंय नयन भर उतरी थी / तब स्वामि संग गौरी भूतल पर ।

  • Here for the love of elder brother, Lakshman goes of with him to forest, there in Ayodhya, Bharath on brother ' s order rules the throne of kingdom but not by himself instead keeping Ram ' s footwear on it.
    जहाँ बड़े भाई के प्रेम के कारण लक्ष्मण उनके साथ वन चले जाते हैं वहीं भरत अयोध्या की राज गद्दी पर बड़े भाई का अधिकार होने के कारण स्वयं न बैठ कर राम की पादुका को प्रतिष्ठित कर देते हैं ।

  • I did give a receipt to my brother about taking possession from him.
    मैंने अपने भाई से अधिकार लेने कि रसीद उसे दी थी

  • He said: Know ye what ye did unto Joseph and his brother in your ignorance ?
    कहा तुम्हें कुछ मालूम है कि जब तुम जाहिल हो रहे थे तो तुम ने यूसुफ और उसके भाई के साथ क्या क्या सुलूक किए

0



  0