Meaning of Boundless in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  3 views
  • असीम

  • अनिरुध

  • असीम/अनन्त/अमित/निरवधि

  • अनिरुद्ध

Synonyms of "Boundless"

"Boundless" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • These words bear testimony to his boundless meekness.
    ये उद्गार उनकी आत्यंतिक विनम्रता के परिचायक हैं ।

  • Punjab is a land of boundless opportunity for agro based industry.
    पंजाब कृषि आधारित उद्योग के लिए एक सीमाहीन अवसर है ।

  • But with unfound boundless love
    मैं अपने भारत देश के लिए रखता हूं

  • All unity is to it an intense, pure and infinite realisation, all difference an abundant, rich and boundless realisation of the same divine and eternal Being.
    इसके लिये समस्त एकता एक ही दिव्य और सनातन सत्ता का गहन, शुद्ध एवं अनन्त साक्षात्कार है और समस्त भेद उसी सत्ता का प्रचुर, समृद्ध एवं असीम साक्षात्कार ।

  • There is boundless energy and initiative amongst the youth of our country.
    हमारे देश के युवाओं में असीम ऊर्जा और उद्यम है ।

  • Believe only in those who follow your own religion." Say to them," Surely, the true guidance is the guidance from God." someone else may be granted such as you were granted - - or else that they should contend against you before your Lord. Say," All grace is in the hands of God ; He grants it to whom He wills: for God is boundless, and all knowing,
    और तुम्हारे दीन की पैरवरी करे उसके सिवा किसी दूसरे की बात का ऐतबार न करो तुम कह दो कि बस ख़ुदा ही की हिदायत तो हिदायत है उसको भी न कि जैसा तुमको दिया गया है, वैसा किसी और को दिया जाय या तुमसे कोई शख्स ख़ुदा के यहॉ झगड़ा करे कह दो कि फ़ज़ल ख़ुदा के हाथ में है वह जिसको चाहे दे और ख़ुदा बड़ी गुन्जाईश वाला है े जानता है

  • Then Bharatha asks, ' If this is where the great one slept, where did he spend his time葉he one who has boundless love for him and who followed close upon his heels.
    तब भरत पूछते हैं, यदि यह उन महापुरुष के सोने का स्थान है, तो उन लोगों ने अपना समय कहाँ बितायाएक तो जिनका राम के लिए असीम प्रेम है और दूसरे जो राम का अनुसरण करते है ?

  • It is written in the hearts Of thousands who have partaken of his inexhaustible charity, who have had cause to bless his boundless benevolence, confined to no caste, colour, or creed.
    यह नाम उन हजारों लोगों के दिलों में लिखा हुआ है, जिन्होंने उनकी दानशीलता के अक्षय भंडार से जीने का सहारा पाया है, जिनके पास उनकी सीमाहीन परोपकारिता को, जो किसी जात, रंग या धर्म का भेद नहीं मानती, असीसें देने का कारण मौजूद है ।

  • And again, So let him man cultivate a boundless goodwill toward the entire world, uncramped, free from ill - will or enmity.
    और यह भी सम्पूर्ण विश्व के प्रति मानव के मन में मंगल कामना हो और वह विचारों में विस्तीर्ण तथा द्वेष और दुर्भावना से मुक्त बने ।

  • Yet his love of humanity was not because of religious or spiritual considerations but arose out of his boundless love of life.
    नायक के रूप में यहाँ सामान्य आदमी प्रतिष्ठित है औरनज़ीर उसकी की जुबान से बोलते हैं ।

0



  0