Meaning of Austerity in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • सितारा मछली

  • कठोरता

  • कठोर नियम

  • तपश्चर्या

Synonyms of "Austerity"

  • Asceticism

  • Nonindulgence

"Austerity" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Keeping in view austerity measures and to avoid duplicity of work, State Ophthalmic Cell has been merged with State Blindness Control Society.
    ग्या रहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सहायता का स्वरूप इस प्रकार होगा

  • The only way to tide over the crisis was to observe austerity and economy in the day - to - day spending.
    इस संकट से पार पाने का केवल एक ही उपाय था कि दिन प्रतिदिन के खर्च में आंडबरहीनता और मितव्ययिता का पालन किया जाय ।

  • Rishi who was involved in austerity for thousand of years opened his eyes and all sixty thousand son of king burnt to ash there due to his anger.
    तपस्या में लीन ऋषि ने हजारों वर्ष बाद अपनी आँखें खोली और उनके क्रोध से सगर के सभी साठ हजार पुत्र जल कर वहीं भस्म हो गये ।

  • austerity measures of our instituion was not clear to me.
    हमारी संस्था के सादगी के उपाय मुझे स्पष्ट नहीं थे ।

  • On the contrary, it aims in its positive part at a deep and mysterious truth of Being which no human language can utter, of which human reason can give no adequate account, to which the heart has the key and which no pride of the soul of knowledge insisting on its own pure austerity can abolish.
    इसके विपरीत, अपने भावात्मक भाग में इस उद्गार का लक्ष्य परम पुरुष के एक ऐसे गहरे और रहस्यमय सत्य को प्राप्त करना है जिसे कोई भी मानवी भाषा व्यक्त नहीं कर सकती, मानवी तर्कबुद्धि जिसका उपयुक्त विवरण नहीं दे सकती, पर जिसकी कुंजी हृदय के पास है और जिसे अपनी शुद्ध तपस्या पर आग्रह करनेवाले आत्मज्ञानी का अहंकार मिटा नहीं सकता ।

  • Bhagirath did difficult austerity for Brahma so that the Ganges can be brought to the earth.
    भगीरथ ने ब्रह्मा की घोर तपस्या की ताकि गंगा को पृथ्वी पर लाया जा सके ।

  • It was as though the poet was. dimly aware that the period of his life ' s Spring was drawing to a close, the emotional exuberance and intellectual recklessness of early manhood would soon shed many of its leaves and petals in the hot blasts of an increasing spiritual austerity.
    शायद ऐसा इसलिए था कि कवि को ऐसा भान हो चला था कि उसके जीवन का बसंत समाप्त होने को है और क्रमशः तीव्रतर होती जाती आध्यात्मिक गंभीरता की उत्तप्त झंझाओं में बौद्धिक तत्परता के पत्ते और कोंपल जल्द ही बिखर जाएंगे ।

  • This is in fact what the mass of men do ; a small minority trample down the life instinct and strain after an ascetic perfection ; most obey the gross will to live with such modifications and restraints as society imposes or the normal social man has been trained to impose on his own mind and actions ; Purification The Lower Mentality 659 others set up a balance between ethical austerity and temperate indulgence of the desiring mental and vital self and see in this balance the golden mean of a sane mind and healthy human living.
    सच पूछो तो अधिकतर लोग यही कुछ करते हैं; बहुत थोड़े - से लोग ऐसे भी होते हैं जो जीवन की सहज - प्रवृत्ति को कुचलकर तपस्वियों की - सी पूर्णता के लिये यत्न करते हैं; बहुत - से लोग जीने की स्थूल इच्छा का अनुसरण भी करते हैं, अवश्य ही, वे उसमें कुछ ऐसे परिवर्तन कर लेते हैं तथा कुछ ऐसे प्रतिबन्ध लगा लेते हैं जिन्हें समाज उनपर लागू करता है या जिन्हें अपने मन तथा कार्यों पर लागू करने की शिक्षा साधारण सामाजिक मनुष्य को दी गयी है; कुछ अन्य लोग नैतिक तपस्या तथा कामनामय मानसिक एवं प्राणिक सत्ता की संयत तृप्ति के बीच एक प्रकार के सनतुलन का आदर्श स्थापित करते हैं और इस सन्तुलन में अविक्षिप्त मन तथा स्वस्थ मानव - जीवन के सुनहरे मध्यम मार्ग का दर्शन करते हैं ।

  • As a measure of economy and austerity, however, the services of Ganpatrao Bodas were dispensed with by the end of 1931.
    फीर भी 1931के अंत तक बचत एवं मितव्ययिता को ध्यान में रखकर गणपतराव बोरास की सेवायें समाप्त कर दी गयी ।

  • The automobile association decided to take measure of austerity.
    ऑटोमोबाइल एसोसियेशन ने बचत के कदम उठाने का निर्णय लिया ।

0



  0