सलाहकार
सलाहकार/सलाह देनेवाला
परामर्शदाता
Advisor
His role is of an adviser and the prosecutor and accused are at all times entitled to his opinion on questions of law both inside and outside the court.
उसकी भूमिका सलाहकार की है और अभियोजक तथा अभियुक़्त दोनों को हर समय, न्यायालय के भीतर और बाहर विधि के प्रश्नों पर उसकी राय जानने का हक है.
But soon after this message the legal adviser of the Agent Company, Mr Laugh - ton, came up on board and advised that it was neither necessary nor proper that Mr Gandhi should sneak into the city ' like a thief at night '.
लेकिन इस संदेश के कुछ ही समय बाद एजेंट कंपनी के कानूनी सलाहकार श्री लाफटन जहाज पर आएं उनकी राय थी कि गांधी जी का रात में चोर की तरह शहर में घुसना न तो जरूरी था और न ही उचित था ।
And he swore unto them: Lo! I am a sincere adviser unto you.
और उन दोनों के सामने क़समें खायीं कि मैं यक़ीनन तुम्हारा ख़ैर ख्वाह हूँ
He is the adviser to the Speaker, to the House and to the members on all parliamentary functions and activities and all matters of procedure and practice.
वह सभी संसदीय कृत्यों और क्रियाकलापों में और प्रक्रिया एवं प्रथा संबंधी सभी मामलों में अध्यक्ष का, सदन का और सदस्यों का सलाहकार होता है ।
“ We are waiting to see and as soon as we detect improvement we will begin to de - escalate the situation, ” said National Security adviser Brajesh Mishra during his recent visit to Paris.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलहकार बृजेश मिश्र ने हाल ही के अपने पेरिस दौरे में कहा, ' ' हम प्रतीक्षा कर रहे हैं और ज्यों ही हमें सुधार दिखाई देगा, हम पीछे हटना शुरू कर देंगे. ' '
He made it clear to the court that the legal adviser would neither cross - examine the witness, nor address the court.
उन्होंने अदालत के सामने यह स्पष्ट किया कि यह कानूनी परामर्शदाता न तो गवाहों से जिरह करेगा और न ही न्यायालय को संबोधित करेगा ।
Akbar adviser advice him to got to the refuge of Kabul.
अकबर के सलाहकारो ने उसे काबुल की शरण में जाने की सलाह दी ।
Jairam Ramesh, an india today columnist and adviser to past prime ministers and finance ministers, moderated the discussion.
इंड़िया टुड़े के स्तभंकार तथा पिछले कई प्रधानमंत्रियों व वित्त मंत्रियों के सलहकार रह चुके जयराम रमेश ने इस बहस का संचालन किया.
A. N. Shah, who was appointed Legal adviser for six months, left that post and was succeeded by Sir George Spence, but the latter did not take over for some time after Shah ' s departure.
उनके स्थान पर सर जार्ज स्पेन्स आये, परन्तु उन्होंने शाह के जाने के बाद कुछ समय तक अपना पद नहीं संभाला ।
He finally found a job as housing adviser in the development authority.
उसे अंततः विकास प्राधिकरण में आवास सलाहकार के रूप में काम मिल गया ।