मेरे दुश्मन मेरे भाई मेरे हमसाए के बोल (Lyrics) - Border

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  10 views

यह गाना फ़िल्म "Border" से है।

===================

गाने के बोल

जंग जो चंद रोज़ होती है ज़िंदगी बरसों तलक रोती है

सन्नाटे की गहरी छांव खामोशी से जलते पांव्
ये नदियों पर टूटे हुए पुल धरती घायल है व्याकुल्
ये खेत बमों से झूलते हुए ये खाली रस्ते सहमें हुए
ये मातम करता सारा समां ये जलते घर ये काला धुआं
हो हो हो

मेरे दुश्मन मेरे भाई मेरे हमसाए
मुझसे तुझसे हम दोनों से ये जलते घर कुछ कहते हैं
बरबादी के सारे मंज़र कुछ कहते हैं हाय्
मेरे दुश्मन मेरे भाई ॥।

बारूद से बोझल सारी फ़िज़ां है मौत की बू फैलती हवा
ज़ख्मों पे है छाई लाचारी गलियों में है फिरती बीमारी
ये मरते बच्चे हाथों में ये माँओं का रोना रातों में
मुरदा बस्ती मुरदा है नगर चेहरे पत्थर हैं दिल पत्थर्
मेरे दुश्मन मेरे भाई ॥।

जलते घर बरबादी के सारे मंज़र सब मेरे नगर सब तेरे नगर्
ये कहते हैं
इस सरहद पर फुंफकारेगा कब तक नफ़रत का ये अजगर्
हम अपने अपने खेतों में
गेनूं की जगह चावल की जगह बंदूकें क्यों बोते हैं
जब दोनों ही की गलियों में कुछ भूखे बच्चे रोते हैं

0



  0