जो बीच बजरिआ तूने जब रात मां कोई ना जागे अइयो के बोल (Lyrics) - Ansh

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  8549 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Ansh" से है।

  • इस गाने के बोल Sameer ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

जो बीच बजरिया तूने पकड़ी बईयां

मैं सबको बोल दूँगी
जब रात मां कोई ना जागे अइयो
मैं खिड़की खोल दूँगी
जो बीच बजरिया ॥।

झूलने दो झूला साजन तुझे मैं झुलाऊँगी
कलियों की सेज पे मैं तुझको सुलाऊँगी
अपने होंठों का रस तेरे होंठों पे राजा
कसम से घोल दूँगी
जब रात मां ॥।

करूँगी तेरी गुलामी तेरे नखरे उठाऊँगी
चढ़ती जवानी सारी तुझपे लुटाऊँगी
सोने चाँदी में इक दिन मोरे बांके बलमा
तुझे मैं तोल दूँगी
जब रात मां ॥।

0



  0