सचमुच मैं तो दीवाना हो गया आँखों आँखों एक ही के बोल (Lyrics) - Chehara

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  19 views

यह गाना फ़िल्म "Chehara" से है।

===================

गाने के बोल

सचमुच मैं तो दीवाना हो गया जाने कहां ये दिल खो गया

आँखों आँखों एक ही चेहरा धड़कन धड़कन एक ही नाम्
तेरे सिवा अब इस दुनिया में और नहीं कोई मुझको काम्

सचमुच मैं तो दीवानी हो गई अपनी शुरू कहानी हो गई
हाय हाय हाय आँखों आँखों ॥।
सचमुच मैं तो ॥।

और किसी पे नज़र न ठहरी देखा है तुझको जब से
हां तेरी मुहब्बत मिल गई मुझको और मैं क्या मांगूं रब से
हो भूल गए हम दोनों जहां को इश्क़ में ऐसे चूर हुए
खो गए हम तो अब यादों में इस दुनिया से दूर हुए
सचमुच मैं तो ॥।

इस धरती से उस अम्बर तक चेहरा तेरा लहराए
शोख बहारों का ये मौसम तेरी ही खुश्बू लाए
हे दिल पागल है बात न माने कैसे इसको समझाऊं
कैसा मेरा हाल है यार कैसे तुझको बतलाऊं
सचमुच मैं तो ॥।

0



  0