तेरे बदन में धड़कने लगा हूँ दिल की तरह् के बोल (Lyrics) - Chehara

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  24 views

यह गाना फ़िल्म "Chehara" से है।

===================

गाने के बोल

तेरे बदन में धड़कने लगा हूँ दिल की तरह्

ये और बात है के तुझे अब भी सुनाई न दे

तेरे बदन में धड़कने लगी हूँ दिल की तरह्
ये और बात है ॥।

तेरा चेहरा इन आँखों के पास रहता है
जब तू जाए दूर तेरा अहसास रहता है
तेरे सिवा अब मुझे मेरे सनम कुछ भी दिखाई न दे
तेरे बदन में ॥।

ना जाने क्यूं तुझपे इतना प्यार आता है
तेरी बाहों में आके हर दर्द जाता है
दे दे मुझे कोई सज़ा रब्बा मेरे हमको जुदाई न दे
तेरे बदन में ॥।

0



  0