तूने प्यार की बीन बजाई मैं दौड़ी चली आई के बोल (Lyrics) - Aayi Milan Ki Raat

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  822 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Aayi Milan Ki Raat" से है।

  • इस गाने के बोल Sameer ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

तूने प्यार की बीन बजाई

मैं दौड़ी चली आई मैं भागी चली आई
तूने दिल से जो मुझको बुलाया
मैं दौड़ा चला आया मैं भागा चला आया

सारा सारा दिन तेरी याद सताये रात को नींद न आये
बावरी हो गई प्रीत में तेरे दिल कहीं चैन न पाये
तूने ऐसी लगन लगाई
मैं दौड़ी चली ॥।

आजा तुझे बीन मैं अपनी बना लूं अपने लबों से लगा लूं
मैं तुझे देखूं तू मुझे देखे आँखों में ऐसे बसा लूं
तूने अपना मुझको बनाया
मैं दौड़ा चला ॥।

तेरा मेरा प्यार है सदियों पुराना जाने ना जाने ज़माना
वादा किया था साथ रहेंगे वादा भूल ना जाना
तेरे प्यार में दुनिया भुलाई
मैं दौड़ी चली ॥।

0



  0