और नहीं कुछ तुमसे कहना जीवन साथी साथ में रहना के बोल (Lyrics) - Amrit

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  2066 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Amrit" से है।

  • इस गाने के बोल Anand Bakshi ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

और नहीं कुछ तुमसे कहना

जीवन साथी जीवन साथी जीवन साथी साथ में रहना
और नहीं कुछ ॥।

दीप नहीं तो कैसी ज्योती सीप नहीं तो कैसा मोती
चाँद बिना क्या चाँदनी होती
है रात से दिन दिन से है रैना
जीवन साथी जीवन साथी ॥।

सीता के बिन राम अधूरा राधा के बिन श्याम अधूरा
एक अकेला नाम अधूरा
तुम ही कहना ये सच है ना
जीवन साथी जीवन साथी ॥।

कुछ देखूं जब मैं तुममें देखूं
छोड़ के मैं सब कुछ तुमको देखूं
जब देखूं मैं तुमको देखूं
और न देखें कुछ ये नैना
जीवन साथी जीवन साथी ॥।

रख दो प्यार का नाम किनारा
हम मौजें ये जीवन धारा
बहता जाये ये जग सारा
मुझसे अलग हो के मत रहना
जीवन साथी जीवन साथी ॥।

1



  1