बंगला गाड़ी दिल मत देना मेरी सौतन को के बोल (Lyrics) - Chhupa Rustam

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  61 views

यह गाना फ़िल्म "Chhupa Rustam" से है।

===================

गाने के बोल

ओ बंगला गाड़ी झुमके कंगना

सब दे देना उसको सजना
आग लगे उसके जोबन को दिल मत देना मेरी सौतन को

तू है उसके प्रेम का रोगी मेरी बड़ी बदनामी होगी
उसका मत बन जाना जोगी भूल के अपनी जोगन को
दिल मत देना ॥।

उसने गा कर फ़िल्मी गाना कर डाला तुझको दीवाना
होटल में खाता है खाना छोड़ के घर के भोजन को
दिल मत देना ॥।

मेरे पास नहीं क्या राजा छू के देख बदन ये आजा
कर के बहाने गली में ना जा मिलने किसी पड़ोसन को
दिल मत देना ॥।

0



  0