तू है मेरे दिल में तू क्या करे मैं क्या करूं के बोल (Lyrics) - Chhupa Rustam

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  25 views

यह गाना फ़िल्म "Chhupa Rustam" से है।

===================

गाने के बोल

तू है मेरे दिल में मैं हूँ तेरे दिल में

तू भी मुश्किल में मैं भी मुश्किल में
ऐसा ही होता है प्यार में
चुभते हैं काँटे बहार में
तू क्या करे मैं क्या करूं
तू है मेरे दिल में ॥।

मिल के तुझे ऐसा लगा अब तक रहे हम कैसे जुदा
इक दूजे में हम खोने लगे हैं
पागल दीवाने होने लगे हैं
तू क्या करे मैं क्या करूं
तू है मेरे दिल में ॥।

ना रोशनी ना चाँदनी इक आग है ये दिल की लगी
हम दोनों इसमें जलने लगे हैं
दिल पे ये जादू चलने लगे हैं
तू क्या करे मैं क्या करूं
तू है मेरे दिल में ॥।

0



  0