सारे शिकवे गिले भुला के कहो दिल ना तोड़ेंगे कसम खा के कहो के बोल (Lyrics) - Aazaad Desh Ke Ghulaam

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  12764 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Aazaad Desh Ke Ghulaam" से है।

  • इस गाने के बोल Sameer ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

सारे शिकवे गिले भुला के कहो जो भी कहना है मुस्करा के कहो

दिल ना तोड़ेंगे कसम खा के कहो मुझको अपने गले लगा के कहो
सारे शिकवे गिले ॥।

मेरी कसमों का वस्ता दे के ऐसे न जाओ खफ़ा हो के
आओ मेरे करीब आ के कहो
जो भी कहना है ॥।

हर कदम मेरे साथ आओगे वादा करके न भूल जाओगे
अपनी साँसों में तुम बसा के कहो
मुझको अपने गले ॥।

दम भर साथ हम निभाएंगे एक पल भी ना दूर जाएंगे
अब कभी तुमसे हम ना रूठेंगे फिर ये सपने कभी न टूटेंगे
तुम नज़र से नज़र मिला के कहो
दिल ना तोड़ेंगे ॥।

4



  4