मेरे दिल में तुम नज़र में तुम साँसों में तुम ही समाए के बोल (Lyrics) - Censor

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  65 views

यह गाना फ़िल्म "Censor" से है।

===================

गाने के बोल

मेरे दिल में तुम नज़र में तुम साँसों में तुम ही समाए

हूं आ
मेरे दिल में तुम ॥।
कोई प्यास मीठी मीठी सी तुम्हें हर घड़ी बुलाए
मेरे दिल में तुम ॥।

आँखों में कजरा लगाए बालों में गजरा सजाए
माथे की बिंदिया भी पूछे मुझे के सजना तेरा कब आए
देखूं मैं जब जब आईना दिखते तुम्हारे ही साए
मेरे दिल में तुम ॥।

थम थम के चलते हैं पल ऐसे नहीं थे ये कल्
तुम क्या मुझे भी नहीं ये पता सीने में है कैसी हलचल्
आहटें कहीं भी हों लगता है तुम ही आए
मेरे दिल में तुम ॥।

0



  0