अभी छोड़ कर जाऊं कैसे??..

profile
Sijal Sharma
Jun 09, 2019   •  199 views

अभी छोड़ कर जाऊं कैसे

की रात बहुत अंधेरी है,

बेटी मेरी अकेली है,

अभी विदा हो जाऊं कैसे??

अभी छोड़ कर जाऊं

कैसे की पत्नी मेरी साथ खड़ी है,

आधी यात्रा शेष पड़ी है ,

अभी हाथ छोड़ आऊं कैसे??

अभी छोड़ कर जाऊं कैसे

कि मां मेरी पुकार रही है ,

लाल को अपने दुलार रही है,

अभी आंचल हटाऊ कैसे ??

अभी छोड़ कर जाऊं कैसे

भाई अब तक सीख रहा है ,

मुझसे थोड़ा रूठ रहा है ,

अभी उसे मनाऊं कैसे ??

अभी छोड़ कर जाऊं कैसे

अस्तित्व देश के नाम किया है ,

सेवा का संकल्प लिया है ,

मुख मोड़ जाऊं कैसे ??

अभी छोड़ कर जाऊं कैसे

29



  29

Profile of Mansi Sharma
Mansi Sharma  •  6y  •  Reply
Keep the good work onnn😊👍