लोग बुरे नहीं हालात बुरे होते हैं !!

profile
Siddhant Jain
Jan 24, 2019   •  19 views

ख़ूबसूरती हर तरफ है
बस आँखें देखने वाली होनी चाहिए
अच्छाई सब मैं है
स पहचाने वाले होने चहिये !

इंसान कभी बुरे नहीं होते
बुरे होते हैं तो उनके हालात जो उनसे बुरे काम करवाते हैं!

कोई पैदा नहीं होता चोर ,कातिल या धोकेबाज़
येह तोह बस मुश्किलपरिस्थितियां हैं जो इंसान को यह कदम उठाने पेमजबूर करती है!

बचपन में कोई बच्चा सपना नहीं देखता चोर बन्ने का पर उसके हालात और लोगों की सोच उससेबनाती है चोर!

खुद मेंझांक के देखो
जब कोई गरीब घराने का इंसान लोकल ट्रैन में आपके साथ खड़ा होता है तो क्या नहीं मुँह फेर लेते आप उनसे क्या नहीं ऐसी नज़रूँ से देखते उन्हें की यह चोरी न करे!

पर वहीँ दूसरी तरफ कोई अमीर इंसान क्लब में खड़ा हो तोह हम खुद बिना जान पहचान के पास जाते हैं बात करने
ओर एक ही मुलाकात में नाचने गाने लगते हैं और कभी कभी तो दारु भी पीते हैं साथ!

तो क्या इंसान की अमीरी या गरीबी उसका चरित्र बताती हैं
कया इतनी छोटी सोच है हमारी!

जब आपके बच्चे खेलने जाते है गलियों में क्या आप यह नहीं कहते मत खेलूं उन् गली के बच्चों के साथ बिगड़ जाओगे तुम!

हम खुद ही उन्हें अलग कर देते हैं
कोई नहीं होता उनके पास उन्हें समझने के लिए,
कोई नहीं होता बात करने के लिए,
कोई दोस्त नहीं होता सही राह दिखने के लिए,
तो फिर भटक जाते हैं यह लोग
ओर हमराय बना लेते हैं की सब ऐसे ही होते हैं यह लोग!

क्यों नहीं करते कोशिश उन्हें समझने की परखने की,
क्यों इतनी जल्दी फैसला ले लेते है,
बिना किसी को जाने!
क्यों न आजसेप्रण ले गरीब हो या अमीर हर इंसान को एक भाव सी देखेंगे
ओर कोई राह भटकते दिखे तो उससे छोडेंगे नहीं
बाल्कि हाथ पकड़ कर सही राह पे लाएँगे !!