काले सिल्की बाल है तेरे
सूरमाई आँखें है तेरी
खूबसूरत नुकीली नाक है तेरी
बोली जैसे मैना की तेरी
फूल जैसी मुस्कान है तेरी
लम्बी सुंदर गरदन है तेरी
मखमली मुलायम त्वचा है तेरी
जीरो फिगर कमर है तेरी
प्यारे से सुंदर पैर हैं तेरे
पर फिर भी इन सब से मोहब्बत नहीं है मुझे
मोहब्बत है तो वो खूबसूरत दिल से तेरे !