तमाम नई बीमारियां आखिर हमें क्यों घेर रही हैं

profile
Shailendra Gautam
Feb 24, 2019   •  3 views

इनफ्लुएंजा , डेंगू , मलेरिया , कंजक्टवाइटिस जैसे संक्रमण भारत में पहले मौसमी होते थे , लेकिन अब वे साल भर हमें परेशान करते है ।

ऐसा क्यों हो रहा है क्या इसलिए कि मौसम की अति के चलते वायरस अपना व्यवहार बदल रहे हैं या फिर हमारी इम्यून प्रतिक्रिया बदल रही है ? या फिर तेजी से बढ़ती आबादी के कारण मानव बस्तियां जंगलों पर कब्जा करती जा रही है जिससे मानव और पश एक - दूसरे के बहुत करीब रहने लगे हैं , और इससे संक्रमण बढ़ रहे है ? कुछ मामलों तो जंगली पशुओं को संक्रमित करने वाले वायरस अब मानव को संक्रमित करने लगे है ? दरअसल , ये सब चीजे एक साथ हो रही है ।

तापमान के बढ़ने और बेमौसम बरसात ने मच्छरों के प्रजनन काल को भी बढ़ाया है और उनके प्रजनन क्षेत्र को भौगोलिक विस्तार भी दिया है । इसकी वजह से मलेरिया और डेग जैसे रोग अब साल में किसी भी समय हो सकते हैं ।

हाल में हए कई अध्ययन बता रहे हैं कि इसने हमारे शरीर के सुरक्षा तंत्र पर भी असर डाला है । अमेरिका के नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंस का एक अध्ययन बताता है कि वातावरण का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने से इनफ्लुएंजा और जीका जैसे वायरस के खिलाफ हमारा इम्यून तंत्र क्षतिग्रस्त होता है । इस शोध से यह भी पता चलता है कि तापमान बढ़ने से सांस संबंधी रोगों से लड़ने वाले शरीर के एंटीबॉडी प्रभावित होते हैं ।

नए तरह के संक्रमणों का खतरा भी बढ़ा है , जिन्हें जूनोसेस कहा जाता है , यानी ऐसे संक्रमण , जो पशुओं के शरीर से मानव शरीर में पहुंच रहे हैं । इस तरह के वायरस सबसे खतरनाक हैं , क्योंकि हमारे शरीर में उनसे लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता मौजूद नहीं है ।

मानव बस्तियों का लगातार विस्तार इस खतरे को बढ़ा रहा है । लोग जितना ज्यादा पशुओं के करीब रहने लगेंगे , उनके संक्रमणों से मानव के प्रभावित होने का खतरा भी उतना ही बढ़ेगा ।

अगर हम इनफ्लुएंजा वायरस को ही लें , तो यह जंगली पशुओं को भी होता है , सुअरों को भी होता है , पालतू पशुओं को भी होता है , पोल्ट्री फार्म के पक्षियों को भी होता है और इंसानों को भी होता है । भारत की आबादी 1 . 1 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है , जिसके चलते एक तो लोग पशुओं के करीब रहने को मजबूर हैं , दूसरी तरफ ऐसे पशु हैं , जो मानव बस्तियों के कारणअपने आवास खो रहे हैं ।

इस वायरस के कई सबटाइप होते हैं , अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कट्रोल के अनुसार , इस वायरस के सैद्धांतिक रूप से 198 सबटाइप हो सकते हैं । इनमें से सिर्फ तीन ही ऐसे हैं , जिनका मानव से मानव में संक्रमण हो सकता है ।

लेकिन इनके खतरें बहुत बड़े हैं । हमारे पास पिछले कुछ समय के ऐसे तमाम उदाहरण हैं , जब पशुओं में पाए जाने वाले वायरस ने मानव को संक्रमित किया ।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के चलते ये वायरस एक से दूसरे देश और दुनिया भर में फैल जाते हैं । इन्हें नियंत्रित करना एक चुनौती बनता जा रहा है । इनके लिए नई वैक्सीन बनाने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहल हुई है । इसके अलावा , यह कोशिश भी चल रही है कि लोगों को इसके लिए लगातार जागरूक बनाया जाए ।

1



  1