Meaning of Sort in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • प्रकार

  • वर्गीकृत करना

  • पसन्द करना

  • बनाना

  • जाति

  • चुनना

  • वर्गीकरण करना

  • छाँटना

  • छाँट कर निकालना

  • श्रेणीबद्ध करना

  • टाइप

  • किस्म

Synonyms of "Sort"

"Sort" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • A list of sort algorithm data is organised into a heap.
    सॉर्ट एल्गोरिथ्म डेटा की सूची हीप में आरक्षित की गयी है ।

  • In the process, Islamic organizations effectively took charge of the country ' s foreign policy, issuing statements and acting as though they represented the national population. Bertrand Badie of l ' Institut d ' études politiques in Paris complains that French Muslims became “ a sort of substitute for the French foreign ministry. ” Likewise on the international level, Paris called in chits for having stood with the Arabs against Israel and with Saddam Hussein against the U. S. - led coalition. French diplomats openly sought the support of terrorist groups such as Hamas and Palestinian Islamic Jihad.
    इस प्रक्रिया में इस्लामी संगठनों ने देश की विदेश सेवा को अपने हाथों में ले लिया, वक्तव्य जारी किये और ऐसे कार्य किया मानों वे देश का प्रतिनिधित्व करते हों. ' Institut ' études politiques के बरटाण्ड बाडी ने शिकायत की कि फ्रांस के मुसलमान यहां के विदेश मन्त्रालय के स्थानापन्न बन गये हैं. इसी प्रकार अन्तर्राष्टीय स्तर पर पेरिस ने एक संक्षिप्त नोट जारी कर इजरायल के स्थान पर अरब के साथ तथा अमेरिका नीत गठबन्धन के स्थान पर सद्दाम हुसैन के साथ स्वयं को खड़ा दिखाया. फ्रांस के कूटनयिकों ने खुले तौर पर हमास और फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद जैसे आतंकवादी संगठनों से सहायता मांगी.

  • Just as in times past, rulers after overrunning a territory deputed their representatives to look after the conquered territory, similarly Verma deputed his underlings or lesser trade union leaders to sort out the workers ' problems at various collieries.
    जिस तरह पहले जमाने में राजा इलाके जीतकर अपना नुमाइंदा नियुक्त करके आगे बढ़ जाते थे वैसे ही, पी. एन. वर्मा ने तमाम छोटे दर्जे के लीडरों और चाटुकारों को नियुक्त कर दिया है ।

  • With this sharp instrument each letter had to be inscribed on a palm - leaf by using the fingers of both the hands and by making the knees held aloft, a sort of table.
    इस नुकीली कलम से ताड़पत्र पर अक्षर अंकित कर दिये जाते थे, इसके लिए दोनों हाथों की उँगलियों इस्तेमाल होती थीं तथा घुटनों को ऊपर उठाकर मेज की शक्ल में मोड़ लिया जाता था ।

  • “ Proclaim,, “ Travel in the land and see what sort of fate befell the guilty. ”
    लोगों से कह दो कि रुए ज़मीन पर ज़रा चल फिर कर देखो तो गुनाहगारों का अन्जाम क्या हुआ

  • If this is checked, KDM will alphabetically sort the user list. Otherwise users are listed in the order they appear in the password file.
    यदि यह विकल्प चुना जाता है, केडीएम उपयोक्ताओं की सूची को वर्णमाला क्रम में क्रमबद्ध करेगा. अन्यथा उपयोक्ता जैसा कि पासवर्ड फ़ाइल में सूचीबद्ध हैं, उस सूची अनुसार दिखेंगे.

  • That sort of thing shouldn ' t be left lying around at home.
    ऐसी चीजों के घर में नहीं रखमा चाहिए ।

  • Which criterion to use when sorting the contact list. Default is to sort by the contact ' s state with the value" state". A value of" name" will sort the contact list by name.
    संपर्क सूची छांटने के दौरान किस मापदंड को प्रयोग करना है. संपर्क नाम के द्वारा तयशुदा का प्रयोग करना है" state" मान के साथ." name" का मान स्थिति के अनुसार संपर्क सूची को छाँटेगा.

  • And the Book will be placed, and you will see the Mujrimun, fearful of that which is therein. They will say:" Woe to us! What sort of Book is this that leaves neither a small thing nor a big thing, but has recorded it with numbers!" And they will find all that they did, placed before them, and your Lord treats no one with injustice.
    और लोगों के आमाल की किताब रखी जाएँगी तो तुम गुनेहगारों को देखोगे कि जो कुछ उसमें है सहमे हुए हैं और कहते जाते हैं हाए हमारी यामत ये कैसी किताब है कि न छोटे ही गुनाह को बे क़लमबन्द किए छोड़ती है न बड़े गुनाह को और जो कुछ इन लोगों ने किया था वह सब मौजूद पाएँगें और तेरा परवरदिगार किसी पर ज़ुल्म न करेगा

  • This sort of cooperation still persists in small ways, as shown by a recent meeting between a member of Turkey ' s ruling party and the head of a Salafi organization in Germany. But Islamists have in recent months abruptly and overwhelmingly thrown themselves at each others ' throats. Islamists still constitute a single movement who share similar supremacist and utopian goals, but they also have different personnel, ethnic affiliations, methods, and philosophies.
    यह सहयोग कुछ अंशों में अब भी बरकरार है जैसा कि अभी हाल में तुर्की के सत्ताधारी दल के सदस्य और जर्मनी के सलाफी संगठन के प्रमुख के मध्य हुई बैठक से यह पता चलता है । परंतु हाल के महीनों में इस्लामवादियों ने एक बार फिर से काफी तेजी से एक दूसरे का गला काटना आरम्भ कर दिया है । इस्लामवादी अभी भी एक आंदोलन चला रहे हैं जो कि सर्वोच्चता और स्वप्निल उद्देश्य को लेकर है और वे इस उद्देश्य में साथ हैं परंतु साथ ही उनमें व्यक्तिगत, नस्लगत, तरीके को लेकर और दर्शन को लेकर मतभेद हैं ।

0



  0