वियुक्ति/विच्छेद
पृथक्करण
अलगाव
पृथकत्व
अलहदगी
असमाहार
Breakup
Even the universal soul, if limited by the material formula, could not be in entire possession of itself ; much less can the individual soul to which the rest of existence becomes by bodily, vital and mental limitation and separation something external to it on which it is yet dependent for its life and its delight and its knowledge.
विराट् आत्मा भी यदि जड़ प्रकृति के नियमसूत्र के द्वारा सीमित हो जाय तो वह भी पूर्णरूपेण आत्म - प्रभुत्व से सम्पन्न नहीं हो सकता ; फिर व्यक्तिगत आत्मा तो आत्मप्रभुत्व से और भी कम सम्पन्न हो सकती है, क्योंकि उसके लिये शेष सत्ता शारीरिक, प्राणिक और मानसिक बन्धन एवं पृथक्त्व के कारण उससे बाहरी वस्तु बन जाती है जिस पर वह फिर भी अपने जीवन, आनन्द और ज्ञान के लिये निर्भश्र करती है ।
Love will be not destroyed, but perfected, enlarged to its widest capacity, deepened to its spiritual rapture, the love of God, the love of man, the love of all things as ourselves and as beings and powers of the Divine ; a large, universal love, not at all incapable of various relation, will replace the clamant, egoistic, self - regarding love of little joys and griefs and insistent demands afflicted with all the chequered pattern of angers and jealousies and satisfactions, rushings to unity and movements of fatigue, divorce and separation on The Perfection of Equality 705 which we now place so high a value.
प्रेम का उच्छेद नहीं होगा बल्कि वह पूर्णता को पहुंच जायेगा, विस्तृत होकर अपनी विशालत क्षमता को पा लेगा, गहरा होकर अपने आध्यात्मिक हर्षोल्लास को प्राप्त कर लेगा, ईश्वर - प्रेम और मानव - प्रेम बन जायेगा, अपनी आत्मा के रूप में तथा भगवान् की 718 योग - समन्वय सत्ताओं और शक्तियों के रूप में सभी वस्तुओं से प्रेम का रूप धारण कर लेगा, एक विशाल एवं सार्वभौम प्रेम, जो नानाविध सम्बन्ध स्थापित करने में सर्वथा समर्थ होगा, क्षुद्र हर्षों और शोकों तथा आग्रहपूर्ण मांगों से युक्त दावा करने वाले, अहंकारमय और स्वार्थपराय प्रेम का स्थान ले लेगा, यह स्वार्थपराय प्रेम उन क्रोधो, ईर्ष्याओं, तुष्टियों, एकता - प्राप्ति के उतावले प्रयत्नो तथा क्लान्ति, सम्बन् विच्छेद और विरह की गतियों के समस्त चित्र - विचित् जाल से पीड़ित होता है जिन्हें हम आज इतना अधिक महत्व देते हैं ।
Separation of something based on chemical, physical or mechanical property.
ऐसा वर्गीकरण जो वस्तुओं के रासायनिक, भौतिक अथवा यांत्रिक गुणों पर आधारित हो
We have to deal with the inexorable separation of death,
हमें मृत्यु की कबेरता के कारण अलग होने को पीड़ा का सामना करना पड़ता है,
9. Soor ' s travel song is not only a medium of describing separation but also describes the good and the bad forces. 9.
सूर का भ्रमरगीत वियोग - श्रृंगार का ही उत्कृष्ट ग्रंथ नहीं है उसमें सगुण और निर्गुण का भी विवेचन हुआ है ।
The separated lover suffers under the moonlight, which fills him with the anguish of separation.
विरही प्रेमियों को चांदनी तड़पाती है और उनमें विरह - वेदना भर देती है ।
He said: This shall be separation between me and you ; now I will inform you of the significance of that with which you could not have patience.
खिज्र ने कहा मेरे और आपके दरमियान छुट्टम छुट्टा अब जिन बातों पर आप से सब्र न हो सका मैं अभी आप को उनकी असल हक़ीकत बताए देता हूँ
They are: adultery, conversion to another religion, insanity, incurable leprosy, venereal disease, renunciation, not having heard of one ' s spouse as being alive for seven years or more, failure to resume cohabitation for a period of two years after judicial separation, and failure to comply with a decree for the restitution of conjugal rights.
ये आधार हैंः परगमन, धर्मान्तरण, पागलपन, असाध्य कोढ़ यौन रोग, संन्यास, सात वर्ष या उससे अधिक समय तक अपने पति / पत्नी की खबर न पाना कि वह जीवित है अथवा नहीं, न्यायिक अलगाव के बाद दो वर्ष की अवधि तक सहवास स्थापित करने में असफलता तथा वैवाहिक अधिकारों की पुनर्स्थापना के आदेश का पालन करने में विफलता ।
The desire of achieving it should become so intense that everything else becomes non existent to you and the feeling of separation from this world comes in you.
उसको पाने की इतनी उत्कण्ठा हो जाए कि सबसे वैराग्य हो जाए विरह भाव हो जाए तभी उस ध्यान समाधि में पीउ जाग्रत हो सकता है ।
The separation of the judiciary and the executive was also effected.
न्यायपालिका और कार्यपालिका में भी अलगाव किया गया ।