Meaning of Sample in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • नमूना

  • प्रति रूप

  • प्रतिदर्श

  • चखना

  • नमूने के तौर पर लेना

  • सैम्पल

  • नमूना बनाना या लेना

Synonyms of "Sample"

"Sample" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • As a sample, I would invite your attention to two news - items which have appeared in today ' s Dawn.
    नमूने के तौर पर मैं आपका ध्यान उन दो समाचारों की ओर आकर्षित करना चाहूंगा, जो आज के ' डान ' में छपे हैं ।

  • The sample could not be read at this time.
    नमूना को इस समय पढ़ा नहीं जा सकता हैं.

  • The survey is being conducted in 14, 788 First Stage Units Urban and Rural taken together in the Central sample.
    केंद्रीय नमूने में 14, 788 प्रथम चरण इकाइयों ग्रामीण व शहरी एक साथ में सर्वेक्षण किया जा रहा है ।

  • Many dealers can tell much about the purity of a sample simply by observation.
    बहुत से अनुभवी तस्कर सिर्फ नमूना देखकर ही उसकी शुद्धता बता देते हैं ।

  • his sample will not have a name on it and if it is tested, it will be impossible to trace back to you or to let you know the result.
    ख़ून के इस नमूने पर आपका नाम नहीं होगा और यदि इसकी जाऋच की जाएगी तो उस ख़ून के आपसे सम्बंधित होने का पता लगाना या आपको उसके नतीजे की जानकारी दे सकना असंभव होगा.

  • Septum Rectovaginale wasclearly visible in the sample that was experimented on.
    प्रयोग किये गये नमूने में मलांत्रयोनि - पट साफ दिखाई दे रहा था.

  • Fourteen Segment Sample
    फॉर्टीन सेगमेंट सेंपलComment

  • A sample of some form taken as example.
    किसी का कोई भाग या पूर्ण फार्म जिसे बानगी के रूप में लिया गया हो ।

  • by the square root of the sample size. This is 0. 64 divided by the square root
    नमूना आकार के वर्गमूल के द्वारा. यह 0. 64 वर्गमूल द्वारा विभाजित है

  • For this purpose, the Ministry has a ' Statistical Wing ' which consists of Central Statistical Organisation and National sample Survey Organisation.
    इस प्रयोजन के लिए मंत्रालय ने ‘सांख्यिकीय स्कंध’ बनाया है जिसमें केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन शामिल हैं ।

0



  0