संस्कार
धार्मिक कृत्य
रस्म संबंधी
क्रियापद्धति
रिवाज़
So, he regards the spiritual foundations of Hinduism and Islam as one and finds equal inspiration in both, but is revolted by the superstructure of dogma and ritual which both had built on this foundation.
इसलिए वेद, हिंदुत्व और इस्लाम के आध्यात्मिक आधार एक समान मानते है. और दोनों से प्रेरणा प्राप्त करते है. किंतु उन्होनें रूढ़िवादी तथा कर्मकांडों की अधिरचना का कड़ा विरोध किया, जिसे दोनों ने इस आधार पर बनाया.
For example, Hinduism, particularly in the Tamil country, which included much of Kerala also, became eclectic by absorbing the local deities and concepts in the pantheon and ritual, or by identifying them with many of its own.
हिंदू वैदिक धर्म जब तमिल प्रदेश में पहुंचा, जिसमें बहुत कुछ केरल का क्षेत्र भी समाहित था, तो उसने स्थानीय मतों, विश्वासों तथा वहां के पूजित देवकुल को भी आत्मसात कर लिया, बहुत से देवताओं को उसने अपने देवताओं के ही रूप मान लिया.
But the Sun god is also worshipped for fertility in a particular ritual called Dutibahana Osha.
सूर्य भगवान का पूजन प्रजनन के लिए भी एक खास अनुष्ठान है ।
These sacrifices were also relatively costly as dakshina the sacrificial fee had to be offered for each and every ritual performed.
इस तरह बलि बहुत खर्चीली बन गई, क्योंकि प्रत्येक क्रिया की दक्षिणा देनी पड़ती थी ।
' In another place he shows that since Love has made him its own he need practise no religion, go on no pilgrimage to Mecca or other places, perform no ritual whatsoever.
वे एक अन्य स्थान पर कहते हैं कि प्रेम ने उन्हें स्वीकार किया है इसलिए उन्हें किसी भी धर्म का पालन करने, मक्का अथवा अन्य स्थानों की यात्रा करने या किसी भी प्रकार के बाह्य - आडंबर करने की कोई आवश्यकता नहीं है ।
Such ritual connected with handselling is not confined only to tribals.
” बोहनी से संबंधित ऐसे रिवाज केवल जनजातियों तक सीमित नहीं हैं ।
When a male child is born, an arrow is shot by relatives as a ritual, signifying the addition of a new member to the community.
परिवार में लड़का पैदा होने पर तीर चलाया जाता है जिसका तात्पर्य है कि जाति में एक और नया सदस्य सम्मानित हो गया ।
The younger generation finds it difficult to observe the strict standards of ritual observations enjoined upon it, but a section of it still carries fond memories of its high ritual status.
युवा पीढ़ी को अपने ऊपर थोपे गये आनुष्ठानिक प्रथाओं के मानंदडों का पालन करने में कठिनाई होती है लेकिन उनका एक वर्ग अपनी उच्च आनुष्ठानिक प्रस्थिति की प्रिय स्मृतियां अब भी संजोए हुए है ।
To the common folk watching plays is part of a religious ritual.
लोक मानस में इनका संबंध सीधा धर्म से जूडऋआ है.
It gradually deteriorated into a ritual and the voluntary courting of death was replaced by a conventional and even physical compulsion on women to burn themselves with their dead husbands to preserve the presumed prestige of the family or clan.
इसका प्रारंभ संभवतः रण में मर जाने या मरने के लिए निकल पड़ने वाले पुरुष वर्ग की महिलाओं द्वारा मृत्यु स्वतः वरण करने से हुआ, पर धीरे - धीरे यह एक रूढि़ बन गई और परिवार या वंश की मर्यादा - रक्षा के लिए स्त्रियों को बलात् भी सती होने के लिए विवश किया जाने लगा ।