Meaning of Refrain in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • दूर रहना

  • आड़ना

  • स्थायी

  • परहेज करना

  • टेक

  • चिर परिचित पुकार

  • बचना

  • राग मेँ दोहराने के शब्द

Synonyms of "Refrain"

Antonyms of "Refrain"

"Refrain" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • That was the constant refrain of all his writings about the Congress.
    उनके लेखों में कांग्रेस के बारें में बार - बार यही बात कही गई थी ।

  • The spoils that Allah gave to His Apostle from the people of the townships, are for Allah and the Apostle, the relatives and the orphans, the needy and the traveller, so that they do not circulate among the rich among you. Take whatever the Apostle gives you, and refrain from whatever he forbids you, and be wary of Allah. Indeed Allah is severe in retribution.
    जो कुछ अल्लाह ने अपने रसूल की ओर बस्तियोंवालों से लेकर पलटाया वह अल्लाह और रसूल और नातेदार और अनाथों और मुहताजों और मुसाफ़िर के लिए है, ताकि वह तुम्हारे मालदारों ही के बीच चक्कर न लगाता रहे - रसूल जो कुछ तुम्हें दे उसे ले लो और जिस चीज़ से तुम्हें रोक दे उससे रुक जाओ, और अल्लाह का डर रखो । निश्चय ही अल्लाह की यातना बहुत कठोर है । -

  • People of the Book, go not beyond the bounds in your religion, and say not as to God but the truth. The Messiah, Jesus son of Mary, was only the Messenger of God, and His Word that He committed to Mary, and a Spirit from Him. So believe in God and His Messengers, and say not, ' Three. ' refrain ; better is it for you. God is only One God. Glory be to Him - - That He should have a son! To Him belongs all that is in the heavens and in the earth ; God suffices for a guardian.
    ऐ किताबवालों! अपने धर्म में हद से आगे न बढ़ो और अल्लाह से जोड़कर सत्य के अतिरिक्त कोई बात न कहो । मरयम का बेटा मसीह - ईसा इसके अतिरिक्त कुछ नहीं कि अल्लाह का रसूल है और उसका एक ' कलिमा ' है, जिसे उसने मरमय की ओर भेजा था । और उसकी ओर से एक रूह है । तो तुम अल्लाह पर और उसके रसूलों पर ईमान लाओ और" तीन" न कहो - बाज़ आ जाओ! यह तुम्हारे लिए अच्छा है - अल्लाह तो केवल अकेला पूज्य है । यह उसकी महानता के प्रतिकूल है कि उसका कोई बेटा हो । आकाशों और धरती में जो कुछ है, उसी का है । और अल्लाह कार्यसाधक की हैसियत से काफ़ी है

  • There is life for you in retaliation, O people of understanding, so that you may refrain.
    और ऐ अक़लमनदों क़सास में तुम्हारी ज़िन्दगी है परहेज़ करो

  • The repetition of the refrain enables the listeners to follow the bow - song story.
    इस स्थायी ध्रुवपद के बारंबार दोहराये जाने से श्रोताओं को धनुषगीत कथावस्तु को समझने में सहायता मिलती है ।

  • If her husband tried to put The Paperweight her wise to reality, she would laugh it off with her usual refrain, Let them stare at me for all I care.
    शादी होने पर न मालूम कहां जायेगी, हमारी नज्मी ' ' बेटी यही दस्तूर है दुनिया का कैसी - कैसी सहेलियां थीं मेरी ।

  • Say," Come! I will tell you what your Lord has really forbidden you! Do not associate anything with Him ; be good to your parents ; and do not kill your children for fear of poverty, We shall provide sustenance for you as well as for them, refrain from committing indecent deeds, whether openly or in secret ; and do not kill the life which God has made sacred, save by right. That is what He has enjoined upon you, so that you may understand.
    तुम उनसे कहो कि आओ जो चीज़ें ख़ुदा ने तुम पर हराम की हैं वह मैं तुम्हें पढ़ कर सुनाऊँ यह कि किसी चीज़ को ख़ुदा का शरीक़ न बनाओ और माँ बाप के साथ नेक सुलूक़ करो और मुफ़लिसी के ख़ौफ से अपनी औलाद को मार न डालना उनको और तुमको रिज़क देने वाले तो हम हैं और बदकारियों के क़रीब भी न जाओ ख्वाह वह ज़ाहिर हो या पोशीदा और किसी जान वाले को जिस के क़त्ल को ख़ुदा ने हराम किया है न मार डालना मगर हक़ के ऐवज़ में वह बातें हैं जिनका ख़ुदा ने तुम्हें हुक्म दिया है ताकि तुम लोग समझो और यतीम के माल के करीब भी न जाओ

  • And as for women past child - bearing who do not expect wed - lock, it is no sin on them if they discard their clothing in such a way as not to show their adornment. But to refrain is better for them. And Allah is All - Hearer, All - Knower.
    जो स्त्रियाँ युवावस्था से गुज़रकर बैठ चुकी हों, जिन्हें विवाह की आशा न रह गई हो, उनपर कोई दोष नहीं कि वे अपने कपड़े उतारकर रख दें जबकि वे शृंगार का प्रदर्शन करनेवाली न हों । फिर भी वे इससे बचें तो उनके लिए अधिक अच्छा है । अल्लाह भली - भाँति सुनता, जानता है

  • As soon as the chief vocalist in the party finishes singing a couplet or a stanza, the other members of the party take up the refrain and sing it in chorus.
    मंडली का प्रधान गायक जैसे ही एक दोहे - चौपाई को गा कर पूरा करता है कि अन्य वादक वहीं से टेक को जोडकर उसे सामूहिक रूप में गाना आंरम कर देते हैं ।

  • That was the constant refrain of all his writings about the Congress.
    उनके लेखों में कांग्रेस के बारें में बार - बार यही बात कही गई थी.

0



  0