Meaning of Desist in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • परहेज करना

  • रोक लगाना

  • रुक जाना

  • छोड़ देना

Synonyms of "Desist"

Antonyms of "Desist"

"Desist" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Fight against them until there is no dissension, and the religion is for Allah. But if they desist, there shall be no aggression except against the harmdoers.
    तुम उनसे लड़ो यहाँ तक कि फ़ितना शेष न रह जाए और दीन अल्लाह के लिए हो जाए । अतः यदि वे बाज़ आ जाएँ तो अत्याचारियों के अतिरिक्त किसी के विरुद्ध कोई क़दम उठाना ठीक नहीं

  • Satan only wishes to create among you enmity and hatred through wine and gambling, and to divert you from the remembrance of God and prayer. Will you therefore not desist ?
    शैतान की तो बस यही तमन्ना है कि शराब और जुए की बदौलत तुममें बाहम अदावत व दुशमनी डलवा दे और ख़ुदा की याद और नमाज़ से बाज़ रखे तो क्या तुम उससे बाज़ आने वाले हो

  • O ye who believe! Let not some men among you laugh at others: It may be that the are better than the: Nor let some women laugh at others: It may be that the: Nor defame nor be sarcastic to each other, nor call each other by nicknames: Ill - seeming is a name connoting wickedness, after he has believed: And those who do not desist are doing wrong.
    ऐ लोगो, जो ईमान लाए हो! न पुरुषों का कोई गिरोह दूसरे पुरुषों की हँसी उड़ाए, सम्भव है वे उनसे अच्छे हों और न स्त्रियाँ स्त्रियों की हँसी उड़ाए, सम्भव है वे उनसे अच्छी हों, और न अपनों पर ताने कसो और न आपस में एक - दूसरे को बुरी उपाधियों से पुकारो । ईमान के पश्चात अवज्ञाकारी का नाम जुडना बहुत ही बुरा है । और जो व्यक्ति बाज़ न आए, तो ऐसे ही व्यक्ति ज़ालिम है

  • If the hypocrites and those who have a disease in their hearts, and those who make a commotion in the City do not desist, We will surely urge you against them. Then they will be your neighbors for only a little,
    ऐ रसूल मुनाफेक़ीन और वह लोग जिनके दिलों में मर्ज़ है और जो लोग मदीने में बुरी ख़बरें उड़ाया करते हैं - अगर ये लोग बाज़ न आएंगें तो हम तुम ही को उन पर मुसल्लत कर देगें फिर वह तुम्हारे पड़ोस में चन्द रोज़ों के सिवा ठहरने न पाएँगे

  • If ye besought a judgement then surely a judgement hath come unto you. And if ye desist it Will be better for you ; and if ye return. We will return ; and your host shall avail you not, although numerous it be ; and know that verily Allah is with the believers.
    यदि तुम फ़ैसला चाहते हो तो फ़ैसला तुम्हारे सामने आ चुका और यदि बाज़ आ जाओ तो यह तुम्हारे ही लिए अच्छा है । लेकिन यदि तुमने पलटकर फिर वही हरकत की तो हम भी पलटेंगे और तुम्हारा जत्था, चाहे वह कितना ही अधिक हो, तुम्हारे कुछ काम न आ सकेगा । और यह कि अल्लाह मोमिनों के साथ होता है

  • Say to those who disbelieve, if they desist, that which is past shall be forgiven to them ; and if they return, then what happened to the ancients has already passed.
    उन इनकार करनेवालो से कह दो कि वे यदि बाज़ आ जाएँ तो जो कुछ हो चुका, उसे क्षमा कर दिया जाएगा, किन्तु यदि वे फिर भी वहीं करेंगे तो पूर्ववर्ती लोगों के सिलसिले में जो रीति अपनाई गई वह सामने से गुज़र चुकी है

  • By no means! If he desist not We shall seize and deal him by the forelock -
    देखो अगर वह बाज़ न आएगा तो हम परेशानी के पट्टे पकड़ के घसीटेंगे

  • No indeed ; if he does not desist, We shall drag him by the forelock ;
    देखो अगर वह बाज़ न आएगा तो हम परेशानी के पट्टे पकड़ के घसीटेंगे

  • The plaintiffs issued a cease and desist notice dated 9. 9. 2004 through their advocates to the defendant.
    अभियोगीयों ने अपने वकीलों द्वारा प्रतिवादी के लिए ९ / ९ / २००४ दिनांकित एक बंद और विरत नोटिस जारी किये थे

  • It is no longer a trump in their hand and they should desist from using it against India.
    अब वह उसके हाथ में तुरूप का पत्ता नहीं रह गया है और उसे उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ करने की आदत छोड़ देना चाहिए ।

0



  0