सामान्य रूप से
सामान्यतया
Ordinarily the poem begins with Sunday, but Bulhe Shah begins his poem with Saturday and ends with Friday.
सामान्यतः कविता का आरम्भ रविवार से होता है किन्तु बुल्ले शाह का सत्वारा शनिवार से प्रारम्भ होकर शुक्रवार पर समाप्त होता है ।
He wrote in prose, in simple Malayalam, with only such Sanskrit words as were ordinarily used during conversation in cultured homes.
उन्होने साधारण मलयालम भाषा में गध रचना करते हुए केवल उन्ही संस्कृत शब्दो का प्रयोग किया जो सुसंस्कृत घरों की आम बोलचाल की भाषा में आते थे ।
Ordinarily, a good concentrate mixture should contain one part of crushed grain, two parts of bran or husk and one part of oil - cake.
सामान्यत: अच्छे सान्द्रित मिश्रण में एक भाग पिसा अनाज, दो भाग चोकर या भूसा तथा एक भाग खली होनी चाहिए.
The transformation is possible because, although the divine planes are above the mental consciousness and to enter actually into them we have ordinarily to lose the mental in Samadhi, yet there are in the mental being divine planes superior to our normal mentality which reproduce the conditions of the divine plane proper, although modified by the conditions, dominant here, of mentality.
उसका रूपान्तर किया भी जा सकता है; कारण, यद्यपि दिव्य स्तर मानसिक चेतना से ऊपर हैं और उनमें वस्तुतः प्रवेश करने के लिये हमें साधारणतया मन की समाधि में लय करना पड़ता है, तथापि मनोमय सत्ता में हमारे सामान्य मन से ऊंचे दिव्य स्तर भी विद्यमान हैं जो वास्तविक दिव्य स्तर की अवस्थाओं को ही प्रदर्शित करते हैं, यद्यपि वे मन की अवस्थाओं से, जो यहां प्रभुत्वपूर्ण हैं, कुछ परिवर्तित हो जाती हैं ।
From this point the path, as ordinarily followed, leads to the rejection of the phenomenal worlds from the consciousness as an illusion and the final immergence without return of the individual soul in the Supreme.
इस दृष्टिकोण से इस मार्ग का, जिसका साधारणतया अनुसरण किया जाता है, परिणाम यह होता है कि दृश्यमान लोकों को भ्रान्ति समझकर चेतना से बहिष्कृत कर दिया जाता है और व्यक्तिगत आत्मा सर्वोच्च सत्ता में अन्तिम रूप में लीन हो जाती है और फिर वहां से नहीं लौटती ।
Thus cell growth and cell division are ordinarily both involved in the development of an embryo from a fertilised egg.
गुणसूत्रों की जोड़ियों की संख्याविभिन्न प्राणियों में तथा पौधों में भिन्न - भिन्न होती है ।
Sight, hearing, taste, smell, touch are really properties of the mind, not of the body ; but the physical mind which we ordinarily use, limits itself to a translation into sense of so much of the outer impacts as it receives through the nervous system and the physical organs.
देखता, सुनना, चखना, सूंघना और छूना वास्तव में शरीर के नहीं मन के गुण हैं; परन्तु स्थूल मन, जिसका हम साधारणतया प्रयोग करते है, स्नायुमण्डल तथा स्थूल इन्द्रियों के द्वारा ग्रहण किये हुए बाह्य स्पर्शोंतक ही अपने को सीमित रखकर उन्हींको इन्द्रियानुभव का रूप देता हैं ।
It becomes at once evident that the knowledge for which Yoga strives must be different from what men ordinarily understand by the word.
इससे यह तुरन्त स्पष्ट हो जाता है कि जिस ज्ञान की प्राप्ति के लिये योग पुरुषार्थ करता है वह उससे भिन्न है जो कुछ कि मनुष्य साधारणतया ' ज्ञान ' शब्द से समझते हैं ।
But ordinarily the mind draws only what it had observed and understood at the time, more easily what it had observed well and understood carefully, less easily what it had observed carelessly or ill understood ; at the same time there is a power in consciousness to send up to the active mind for use what that mind had not at all observed or attended to or even consciously experienced.
पर साधारणतः मन इनमें से उसी चीज को ग्रहण करता है जिसे इसने उसके प्रथम स्पर्श के समय ध्यानपूर्वक देखा और समझा था, जिसे इसने अच्दी तरह देखा तथा ध्यानपूर्वक समझ था उसे तो अधिक आसानी से ग्रहण करता है और जिसे इसने ध्यानपूर्णक नहीं देखा था या अच्छी तरह नहीं समझा था उसे कम आसानी से; साथ ही, चेतना के अन्दर यह शक्ति भी है कि सक्रिय मन ने जिस चीज को बिल्कुल ही नहीं देखा था या जिसपर कुछ भी ध्यान नहीं दिया था अथवा जिसे सचेत रूप में अनुभवतक नहीं किया था उसे भी यह प्रयोग के लिये उपरितल पर मन के पास भेज सकती है ।
The sign is that the fine and full equilibrium of vitality and matter, the sane, robust, long - lived human body is ordinarily found only in races or classes of men who reject the effort of thought, its disturbances, its tensions, or think only with the material mind.
इसका संकेत हमें इस बात से मिलता है कि प्राण - शक्ति और जड़ - पदार्थ का उत्कृष्ट एवं पूर्ण सनतुलन और स्वस्थ, सबल एवं दीर्घ आयुवाला मानव - शरीर साधारणतया उन्हीं जातियों या समुदायों मे पाया जाता है जो चिन्तन के प्रयत्न को, उससे उत्पन्न होनेवाली क्षुब्धता एवं खिंचाव को अस्वीकार कर देते हैं अथवा जो केवल स्थूल मन से ही सोचते हैं ।