Meaning of Motionless in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  3 views
  • स्थिर

  • अचल

  • गतिहीन

  • निःस्पंद

  • अस्पंद

  • गुमसुम

Synonyms of "Motionless"

"Motionless" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • She was still standing motionless near the door with her case by her side ; blinded by the light, her eyes wandered over the four bare walls and she looked uneasy.
    वह अब भी दरवाज़े के पास निश्चल चुपचाप खड़ी थी । अटेची - केस पास रखा था । रोशनी से चकाचौंध उसकी आँखें कमरे की नंगी दीवारों पर पूम रहीं थीं । वह बहुत परेशान - सी दीख रही थी ।

  • Sarthrophyllia is a flattened bark - like creature, which rests motionless and flat against the bark of tree trunks during the daytime.
    फाइलिया एक चपटा छाल जैसा प्राणी होता है जो दिन के समय पेड़ के तनों की छाल पर बिना हिले डुले आराम करता है ।

  • When Our decree came to pass, We mercifully saved Shu ' ayb and his faithful followers. A blast struck the unjust and left them in their homes, lying motionless on their faces,
    और जब हमारा हुक्म आ पहुँचा तो हमने शुएब और उन लोगों को जो उसके साथ ईमान लाए थे अपनी मेहरबानी से बचा लिया और जिन लोगों ने ज़ुल्म किया था उनको एक चिंघाड़ ने ले डाला फिर तो वह सबके सब अपने घरों में औंधे पड़े रह गए

  • They are perfectly harmless and when alarmed, they raise the front end of the body and remain perfectly motionless like a sphinxhence they are called sphingid moths.
    ये पूर्णतया हानिरहित होते हैं और छेड़े जोन पर अपने शरीर के अगले सिरे को उठा लेते हैं और स्फिंक़्स की तरह पूर्णतया निश्चल हो जाते हैं इसलिए इसका नाम स्फिंजिड शलभ पड़ गया.

  • The motionless Duiker and the exhausted Chief stared into each other ' s eyes as the sound of countless Matabele feet thundered toward them like a stampeding herd of buffalo.
    माताबेले सिपाहियों के अनगिनत पांव भैंसों के दौड़ते हुए झुंड की तरह उनकी ओर बढ़े तो उस दुबके हुए दीकर और निढाल हुए सरदार ने एक - दूसरे की आंखों में निहारा ।

  • He remained motionless for an instant.
    क्षण - भर के लिए वह निश्चल खड़ा रहा ।

  • With the toothed forelegs, the mantid waits motionless for the prey to come within approach.
    अगली दांतेदार टांगों से मेन्टिड बिना हिलेडुले इस इंतजार में रहते हैं कि शिकार उनकी पहुंच तक आ जाए.

  • Suddenly, an earthquake struck them and left them motionless in their homes.
    अन्ततः एक दहला देनेवाली आपदा ने उन्हें आ लिया । फिर वे अपने घर में औंधे पड़े रह गए,

  • When waiting for its victim the motionless and utterly inconspicuous mantis holds its forelegs close to its body, raised forward and assuming a grotesque posture, as if to say its prayers with folded handshence the name praying mantis!
    अपने शिकार की प्रतीक्षा करते समय गतिहीन और एकदम से अस्पष्ट मेन्टिस अपने अग्रपादों को शरीर से सटा लेता है ।

  • They are perfectly harmless and when alarmed, they raise the front end of the body and remain perfectly motionless like a sphinxhence they are called sphingid moths.
    ये पूर्णतया हानिरहित होते हैं और छेड़े जोन पर अपने शरीर के अगले सिरे को उठा लेते हैं और स्फिंक्स की तरह पूर्णतया निश्चल हो जाते हैं इसलिए इसका नाम स्फिंजिड शलभ पड़ गया ।

0



  0