Meaning of Meditation in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • ध्यान

  • विचार

  • चिंतन

  • तपस्या

  • ईश्वर का स्मरण

Synonyms of "Meditation"

"Meditation" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Lost in these thoughts, he started from the Jnatrukunda garden and did not even realize when he reached Kummargram, where he went into a state of meditation.
    इन्हीं विचारों में मग्न ज्ञातृखंड उद्यान से गमन कर न जाने कब कुम्मारग्राम पहुंच गये ।

  • My forty five years of prayer and meditation have not only left me without the assurance of the type you credit yourself with, but have left me humbler than ever.
    मेरी पैंतालीस वर्षों की प्रार्थना और ध्यान ने न केवल मुझको उस विश्वास से खाली कर दिया है जो आप अपने में पाती हैं बल्कि मुझे पहले से अधिक विनम्र बना दिया है ।

  • He tries meditation, still could not find the answers he was looking for.
    समुचित ध्यान लगा पाने के बाद भी उन्हें इन प्रश्नों के उत्तर नहीं मिले ।

  • It includes in its system of instrumentation the forceful Hathayogic process and especially the opening up of the nervous centres and the passage through them of the awakened Shakti on her way to her union with the Brahman, the subtler stress of the Rajayogic purification, meditation and concentration, the leverage of will - force, the motive 612 The Yoga of Self - Perfection power of devotion, the key of knowledge.
    यह अपनी साधन - प्रणाली में इन विधियों को समाविष्ट करती हैशक्तिशाली हठयौगिक प्रक्रिया और विशेषकर 618 योग - समन्वय स्नायु - केन्द्रों चक्रों का उद्घाटन तथा ब्रह्म से मिलने के लिये ऊपर की ओर जाती हुई जागरित शक्ति का अपने मार्ग में उन केन्द्रों में से गुजरना, राजयौगिक शुद्धि, ध्यान और एकाग्रता का सूक्ष्मतर दबाव, संकल्प - शक्ति का समर्थतम आलम्बन, भक्ति की प्रेरक - शक्ति और ज्ञान की पद्धति ।

  • Armed with its functions of gathering and reflection, meditation, fixed contemplation, the absorbed dwelling of the mind on its object, sravana, manana, mdidhydsana, it stands at our tops as an indispensable aid to our realisation of that which we pursue, and it is not surprising that it should claim to be the leader of the journey and the only available guide or at least the direct and innermost door of the temple.
    ज्ञान - संग्रह और विचार - विमर्श, ध्यान, स्थिर चिन्तन, मन की अपने विषय पर तन्मयतापूर्ण एकाग्रता - रूपी अपने व्यापारों से, अर्थात् श्रवण, मनन और निदिध्यासन से सम्पन्न विचार हमारे अन्वेषणीय तत्त्व की उपलब्धि के एक अनिवार्य साधन के रूप में हमारी सत्ता में उच्च पद पर आसीन है, और यदि यह हमारी यात्रा का अग्रणी तथा मन्दिर का एकमात्र उपलभ्य मार्गदर्शक या कम - से - कम उसका सीधा एवं अन्तरतम द्वार होने का दावा करे तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं ।

  • Upon getting into deep meditation this can be heard |
    ध्यान मे गहरे उतरने पर यह सुनाई देता है ।

  • The renunciation of such a hankering to get it to happen happens, then the separation may be feeling the Pew waking trance meditation can be
    उसको पाने की इतनी उत्कण्ठा हो जाए कि सबसे वैराग्य हो जाए विरह भाव हो जाए तभी उस ध्यान समाधि में पीउ जाग्रत हो सकता है ।

  • ' Sit in meditation ', he said, ' but do not think, look only at your mind ; you will see thoughts coming into it ; before they can enter throw these away from your mind till your mind is capable of entire silence.
    तुम पाओगे कि मस्तिष्क में विचार आ रहे हैं, इससे पहले कि वे विचार आ जायें, तुम उन्हें अपने मस्तिष्क से तब तक बहिष्कृत करते रहो, जब तक कि तुम्हारा मस्तिष्क पूर्ण रूप से निस्तब्धता को आयत्त करने के योग्य न हो जाये ।

  • Guru Siri Har Rai, the seventh Guru was born in 1630 and spent most of his life in devotional meditation and preaching the teachings of Guru Nanak.
    गुरू श्री हर राय सांतवें गुरू थे जिनका जन्म 1630 में हुआ और उन्होंने अपना अधिकांश जीवन ध्यान और गुरू नानक की बताई गई बातों के प्रचार में लगाया ।

  • He sat in meditation for 14 Yugas 168 years.
    वे 14 युगों 168 वर्षों तक चिंतन में लीन रहे ।

0



  0