Meaning of Lifetime in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • जीवन काल

  • जीवनकाल

  • जीवन-काल

Synonyms of "Lifetime"

  • Life

  • Life-time

  • Lifespan

"Lifetime" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • It may be seen from the terms of the consent decree dated 5. 9. 1989 extracted above that the parents of the parties were to be the absolute owner of the suit property during their lifetime.
    ऊपर निकाली गयी दिनांकित ५. ९. १९८९ की सहमति डिक्री की शर्तों से देखा जा सकता है कि पक्षों के माता - पिता अपने जीवन - काल के दौरान विवादित संपत्ति के एकमात्र स्वामी होंगे.

  • . I also welcome the recognition being accorded today to five eminent persons in this sector - in the form of lifetime Achievement Awards - for their leadership and significant contribution to the Oil and Natural Gas Sector in India.
    इस सेक्टर में पांच प्रमुख अग्रणियों को, भारत में तेल एवं प्राकृतिक गैस सेक्टर को उनके नेतृत्व तथा महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए ‘आजीवन उपलब्धि पुरस्कार’ के रूप में दिए जा रहे सम्मान का भी मैं स्वागत करता हूँ ।

  • They followed what the Shayatin gave out in the lifetime of Sulaiman. Sulaiman did not disbelieve, but the Shayatin disbelieved, teaching men magic and such things that came down at Babylon to the two angels, Harut and Marut, but neither of these two taught anyone till they had said," We are only for trial, so disbelieve not." And from these people learn that by which they cause separation between man and his wife, but they could not thus harm anyone except by Allah ' s Leave. And they learn that which harms them and profits them not. And indeed they knew that the buyers of it would have no share in the Hereafter. And how bad indeed was that for which they sold their ownselves, if they but knew.
    जिसको सुलेमान के ज़माने की सलतनत में शयातीन जपा करते थे हालाँकि सुलेमान ने कुफ्र नहीं इख़तेयार किया लेकिन शैतानों ने कुफ्र एख़तेयार किया कि वह लोगों को जादू सिखाया करते थे और वह चीज़ें जो हारूत और मारूत दोनों फ़रिश्तों पर बाइबिल में नाज़िल की गई थी हालाँकि ये दोनों फ़रिश्ते किसी को सिखाते न थे जब तक ये न कह देते थे कि हम दोनों तो फ़क़त है पस तो बेईमान न हो जाना उस पर भी उनसे वह सीखते थे जिनकी वजह से मिया बीवी में तफ़रक़ा डालते हालाँकि बग़ैर इज्ने खुदावन्दी वह अपनी इन बातों से किसी को ज़रर नहीं पहुँचा सकते थे और ये लोग ऐसी बातें सीखते थे जो खुद उन्हें नुक़सान पहुँचाती थी और कुछ पहुँचाती थी बावजूद कि वह यक़ीनन जान चुके थे कि जो शख्स इन का ख़रीदार हुआ वह आख़िरत में बेनसीब हैं और बेशुबह बहुत ही बड़ा है जिसके बदले उन्होंने अपनी जानों को बेचा काश सोचे समझे होते

  • Say," If God had so wished, I would not have recited it to you, nor would He have brought it to your knowledge. Indeed, I have spent a whole lifetime among you before it came to me. How can you not use your reason ?"
    कह दो," यदि अल्लाह चाहता तो मैं तुम्हें यह पढ़कर न सुनाता और न वह तुम्हें इससे अवगत कराता । आख़िर इससे पहले मैं तुम्हारे बीच जीवन की पूरी अवधि व्यतीत कर चुका हूँ । फिर क्या तुम बुद्धि से काम नहीं लेते ?"

  • Mirza Kahich Beg ' s original poems were issued under the title of Saudai Kliam immature ravings in two volumes, one published, and another not published, in his lifetime, in which Sindhi ghazals and miscellaneous poems were mingled.
    मिर्जा कलीच बेग़ की मूल कविताओं का सौदाए - खाम अपरिपक्व प्रलाप नाम से दो भागों में प्रकाशन किया गया है ।

  • Even during the lifetime of the Buddha, there were people who did not accept his authority, the most prominent example being that of Devadatta.
    धर्म महात्मा बुद्ध के जीवनकाल में भी ऐसे लोग थे जिन्होंने अधिकार और प्रभाव को स्वीकार नहीं किया, इनमें से प्रमुख उदाहरण देवदत्त का है ।

  • Farid had to spend a lifetime in asceticism and penance to achieve the union he so much desired.
    फ़रीद को तो अपने इष्ट की साधना में समूचे जीवन को ही तपस्या और प्रायश्चित की भेंट कर देना पड़ा ।

  • In a previous chapter, it was narrated that in the lifetime of the Master, Narahari Sarkara and others began to compose padas on him.
    पहले के एक अध्याय में यह वर्णन आया है कि गुरू के जीवनकाल में ही नरहरि सरकार और अन्य लोग उन पर पद - रचना करने लगे थे ।

  • He made novel writing so popular that even during his lifetime a number of novel writers came up and, about the turn of the century, many publishing houses were established for bringing out series of novels, also during his lifetime the short story, as a distinct form of literature was established and was gaining popularity.
    उन्होंने उपन्यास लेखन को इतना लोकप्रिय बनाया कि उनके जीवन - कला में ही कई उपन्यास लेखक सामने आये और शताब्दी के अन्त तक उपन्यासमालाएं निकालने के लिए कई प्रकाशन संस्थानों की स्थापना हुई तथा साहित्य की विशेष विधा के रूप में कहानी स्थापित हुई और उसे लोकप्रियता मिलने लगी ।

  • The fertility rate of Singapore is low at 2 lifetime births per woman.
    सिंगापुर में प्रजनन दर प्रति स्त्री 2 शिशु - जन्म जितना निम्न है ।

0



  0