स्थिर
निश्चल
गतिहीन
The modern Panjabi poets particularly Neki, Ravi and Ahluwalia have tried to circumvent the irreversible process of Time ; to clip its wings and freeze it in an ever alive but immobile present.
आधुनिक पंजाबी कवियों ने विशेषकर नेकी, रवि तथा अहलुवालिया ने जहां बड़े कोशल से काल की अपरिवर्तनीय प्रक्रिया के पंख कतर कर उसे स्थायी वर्तमान में हमेशा के लिए जीवंत तौर पर बाँध रखने का प्रयत्न किया है ।
For this Self is the immobile and does not originate or take part in the action which it allows.
क्योंकि, यह आत्मा निश्चल है और जिस कार्य के लिये यह अनुमति देता है उसे न तो आरम्भ करता है न उसमें भाग ही लेता है ।
All existence in the world is work, force, potency, and has a dynamic effect in the whole by its mere presence, even the inertia of the clod, even the silence of the immobile Buddha on the verge of Nirvana.
संसार में विद्यमान सत्तामात्र - मिट्टी के ढेले की जड़ता भी और निर्वाण के किनारे पर पहुंचे हुए निश्चल बुद्ध की शान्ति भी - एक कर्म है, शक्ति है, सामर्थ्य है और वह अपनी उपस्थितिमात्र से समष्टि पर सक्रिय प्रभाव डालती है ।
The passive way is to be inwardly immobile, without effort, wish, expectation or any turn to action, niscesta, aniha, nirapeksa, nivrtta ; the active way is to be thus immobile and impersonal in the mind, but to allow the supreme Will in its spiritual purity to act through the purified instruments.
निष्क्रिय मार्ग यह है कि साधक अन्दर से निश्चल बने, प्रयत्न, इच्छा एवं आशा से या कार्य करने की समस्त प्रवृत्ति में रहित हो, निश्चेष्ट, अनीह, निरपेक्ष, निवृत्त बने, सक्रिय मार्ग यह है कि वह अपने मन में इस प्रकार निश्चल एवं निर्व्यक्ति रहे, पर अपने शुद्ध हुए करणों के द्वारा परमोच्च संकल्पशक्ति को उसके शुद्ध आध्यात्मिक रूप में कार्य करने दे ।
It is supposed that there are states of being which can only be gained in trance ; that especially is to be desired in which all action of awareness is abolished and there is no consciousness at all except the pure supramental immersion in immobile, timeless and infinite being.
यह माना जाता है कि सत्ता की कुछ भूमिकाएं ऐसी हैं जो केवल समाधि में ही प्राप्त की जा सकती हैं ; उनमें से वह भूमिका विशेष रूप से कामनीय है जिसमें आत्मज्ञान की समस्त क्रिया समाप्त हो जाती है और निश्चल, कालातीत एवं अनन्त सत्ता में शुद्ध अतिमानसिक लय को छोड़कर और किसी प्रकार का चैतन्य होता ही नहीं ।
Deep, intense, convincing, common to all who have overstepped a certain limit of the active mind - belt into horizonless inner space, this is the great experience of liberation, the consciousness of something within us that is behind and outside of the universe and all its forms, interests, aims, events and happenings, calm, untouched, unconcerned, illimitable, immobile, free, the uplook to something above us indescribable and unseizable into which by abolition of our personality we can enter, the presence of an omnipresent eternal The Object of Knowledge 293 witness Purusha, the sense of an Infinity or a Timelessness that looks down on us from an august negation of all our existence and is alone the one thing Real.
यह अनुभव गभीर, तीव्र और निश्चयोत्पादक है और जिन लोगों ने मन के सक्रिय घेरे को कुछ हद तक पार करके क्षितिजरहित आन्तरिक आकाश में प्रवेश कर लिया है उन सबको यह समान रूप से प्राप्त होता है, यह मुक्ति का एक महान् अनुभव है, यह हमारे अन्दर विद्यमान किसी ऐसी वस्तु के बारे में हमारी चेतनता है जो जगत् तथा इसके समस्त रूपों, आकर्षणों, लक्ष्यों, प्रसंगों और घटनाओं के पीछे तथा बाहर अवस्थित है, शान्त, निर्लिप्त, उदासीन, असीम, निश्चल तथा मुक्त है, यह हमारे ऊपर अवस्थित किसी ऐसी, अवर्णनीय एवं अगम वस्तु की ओर हमारी ऊर्ध्वदृष्टि है जिसमें हम अपने व्यक्तित्व के विलोप के द्वारा प्रवेश कर सकते हैं, यह सर्वव्यापक सनातन साक्षी पुरुष की उपस्थिति है, उस अनन्त या कालातीत सत्ता का बोध है जो हमारी सम्पूर्ण सत्ता के महामहिम निषेध के स्तर से हमें उपेक्षापूर्ण दृष्टि से देखती है और जो अकेली ही एकमात्र सद्वस्तु है ।
The result is either the immobile cessation of all mind and action or a desire - free unbound action watched by the unparticipating inner Witness.
इसके परिणामस्वरूप या तो उसका मन और कर्ममात्र एक निश्चल अवस्था में लय को प्राप्त हो जाते हैं या फिर वह कामना और बन्धन से मुक्त होकर कर्म करता है और उस कर्म को उसका आन्तरिक साक्षी - पुरुष देखता रहता है पर उसमें भाग नहीं लेता ।
For three days the herd kept watch over the immobile 40 - year - old she elephant.
लबोनिता घोष हाथियों के ज्हुंड़ ने तीन दिन तक निश्चल पड़ी 40 वर्षीया हथिनी पर नजर रखी.
One in the worshipper and the immobile shape, A beauty and mystery flesh or stone can drape.
एकरूप उस आराधक में, और अचल प्रतिभा में एक सौंदर्य और रहस्य, जिसे मानव शरीर व पाहन कर सकते हैं धारण ।
She is like the immobile goddess of the temple, still wearing the dried - up flowers.
वह मंदिर की जड़ देवी के समान है, जो सूखे फूलों की माला पहने हुए है ।