Meaning of Immersion in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  2 views
  • तन्मयता

  • तल्लीनता

  • निमज्जन

  • विसर्जन

  • अवगाहन

Synonyms of "Immersion"

Antonyms of "Immersion"

"Immersion" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Man, woman or child, each must have at least one bath a day, generally an immersion bath.
    मर्द ओरत या बच्चा हर किसी को दिन में एक बार स्नान करना ही पड़ता है, आमतौर पर ड़ुबकी लगाकर ।

  • Presented at festive gatherings, car festivals, marriage ceremonies, navaratri celebrations, Ganesh immersion festivals, and recently in election campaigns, there puppets are large enough to serve as full masks for men and women who dance to the rhythm of a dappu or mridangam.
    रथोत्सव समारोह या विवाह के अवसरों पर बड़े - बड़े पुतले उपहार में दिए जाते हैं जो डप्पु या मृदंगम की ताल पर नाचने वाले स्त्री - पुरुषों के लिए पूरे मुखौटे का काम करते हैं ।

  • She was advised everyday immersion of both legs in a medicated oil.
    उसे दोनों पैरों को औषधीयुक्त तेल में रोज निमज्जन करने की सलाह दी गई थी.

  • It is only when, awaking from its immersion in Prakriti, it perceives its oneness with the One and its oneness with all existences that it can become free from these things and found its right relation to this executive world - Nature.
    प्रकृति के अन्दर ग्रस्त रहने की इस अवस्था से जागकर जेब यह एकमेव और भूतमात्र के साथ अपनी एकता अनुभव करती है तभी यह इन द्वंद्वों से मुक्त होकर कर्त्री जगत् - प्रकृति से अपना ठीक सम्बन्ध स्थापित कर सकती है ।

  • who are heedless in the immersion.
    जो ग़फ़लत में पड़े हुए हैं भूले हुए

  • Oil immersion is used for microscopy
    तेल निमज्जन का प्रयोग सूक्ष्मदर्शिकी हेतु किया जाता है ।

  • The religious ceremony is observed on the seventh, eighth and ninth days of the moon and the immersion of the image is on the tenth day, usually in the month of Ashwin September - October.
    दुर्गा पूजा का धार्मिक उत्सव आमतौर पर आश्विन मास यानी सिंतबर या अक्तूबर में सप्तमी, अष्टम और नवमी को तथा मूर्ति - विसर्जन दशमी को किया जाता है ।

  • Philosophies have been invented which justify to the intellect this need of immersion and disappearance ; but what is really important and decisive is the call of the Beyond, the need of the soul, its delight in this case in a sort of impersonal existence or non - existence.
    ऐसे दर्शनों का सृजन किया गया है जो निमज्जन और विलय की इस आवश्यकता को बुद्धि के निकट प्रमाणित करते हैं; पर वस्तुतः महत्त्वपूर्ण एवं निर्णायक वस्तु है परात्पर की वह पुकार एवं अन्तरात्मा की मांग, इस प्रसंग में वह एक प्रकार की निर्व्यक्तिक सत्ता या आसत्ता में अन्तरात्मा का आनन्द है ।

  • The height of all our action also, we have seen, is the immersion of ourselves in the Lord through unity with the divine Will or Conscious - Power by the way of works ; the height of love is the rapturous immersion of ourselves in unity 378 The Yoga of Integral Knowledge of ecstatic delight with the object of our love and adoration.
    अपितु हम देख ही चुके हैं कि हमारे समस्त कर्म का शिखर भी कर्ममार्ग के द्वारा भागवत इच्छाशक्ति या चिच्छक्ति के साथ एकत्व प्राप्त करके अपने - आपको सर्वकर्ममहेश्वर में निमज्जित कर देना है ; प्रेम की पराकाष्ठा अपने प्रेम और आराधना के पात्र के साथ आनन्दोद्रेकमय एकत्व में अपने - आपको परमोल्लास के साथ निमग्न कर देना है ।

  • Therefore between the two there must be a real relation and principle of connection by which the eternal Brahman is able to be at once pure Spirit and Self and yet hold in himself the universe of himself ; and it must be possible for the soul that is one with or in union with the Eternal to adopt the same poise of divine relation in place of our present ignorant immersion in the world.
    अतएव, इन दो के बीच कोई वास्तविक सम्बन्ध एवं संयोजक सूत्र अवश्य होना चाहियं जिसके द्वारा सनातन ब्रह्मा शुद्ध आत्मा और पुरुष रहने के साथ - साथ अपने रचे विश्व को अपने अन्दर धारण करने में भी समर्थ है ; और जो जीव सनातन के साथ एकीभूत या योगयुक्त है उसके लिये भी आज की भांति जगत् में अज्ञानपूर्वक डूबे रहने के बजाय दिव्य सम्बन्ध की इसी स्थिति को अपनाना अवश्य सम्भव होना चाहिये ।

0



  0