Meaning of Human in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • अच्छा

  • मानव

  • इंसान

  • मानवीय

Synonyms of "Human"

Antonyms of "Human"

  • Nonhuman

"Human" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • As per the non dual Vedanta when a human being tries to understand the Brahma in his mind, then Brahma becomes God, because human beings are entrapped in the magical powers of ' Maya '.
    अद्वैत वेदान्त के अनुसार जब मानव ब्रह्म को अपने मन से जानने की कोशिश करता है तब ब्रह्म ईश्वर हो जाता है क्योंकि मानव माया नाम की एक जादुई शक्ति के वश मे रहता है ।

  • A tick like parasite which is semi transparent and effects the human skin causing irritation.
    परजीवी की तरह एक टिक जो अर्ध पारदर्शी होता है और मानव त्वचा पर इसका प्रभाव जलन पैदा करता है

  • If the cone of light streaming out of the binoculars is larger than the pupil it is going into, any light larger than the pupil is wasted and does not provide information to the eye. In daytime use the human pupil is typically dilated about 3 mm, which is about the exit pupil of a 7×21 binocular
    अगर दूरबीन से निकलने वाला प्रकाश शंकु उस आंख की पुतली के आकार से बड़ा होगा जिसमे इसे प्रवेश करना है तो, पुतली के आकार के अतिरिक्त अजो भी प्रकाश है वह व्यर्थ हो जायेगा अर्थात उसके माध्यम से नेत्रों को कोई सूचना नहीं मिलेगी. दिन के समय आंख की पुतली लगभग 3 मिमी फैल जाती है जो कि 721 दूरबीन के एक्ज़िट प्यूपिल के बराबर होती है

  • We are both open societies, we have a shared commitment to democracy, individual freedoms, the Rule of Law and upholding of human rights.
    हम दोनों मुक्त समाज हैं, हमारी लोकतंत्र, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, कानून के शासन तथा मानवाधिकारों को कायम रखने की साझी प्रतिबद्धता है ।

  • Human Being is the only Living Creature in this world which can indulge both the deeds ' Sin & Sacrosanct ' and can attain Salvation.
    मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जो इस लोक में पाप और पुण्य दोनो कर्म भोग सकता है और मोक्ष प्राप्त कर सकता है ।

  • For besides offal and refuse of every description, human excrement figures largely on this vulture ' s delectable menu.
    यह गिद्ध जूठन और बची खुची चीजों के अलावा मनुष्यों की विष्ठा बड़े शौक से खाता है ।

  • In India and some of the other countries like Italy, Spain and Southern France, the milk of an ass is considered the most suitable substitute for human milk.
    भारत, इटली, स्पेन और दक्षिणी फ्रांस आदि अन्य देशों में गधी के दूध का मानव दुग़्ध के स्थान पर उपयोग करना ठीक माना जाता है.

  • We had assigned to them companions who embellished for them all that was before them and behind them. Thus the same decree which had overtaken the previous generations of jinn and human beings became due against them. Surely they became the losers.
    और हमने उनका हमनशीन मुक़र्रर कर दिया था तो उन्होने उनके अगले पिछले तमाम उमूर उनकी नज़रों में भले कर दिखाए तो जिन्नात और इन्सानो की उम्मतें जो उनसे पहले गुज़र चुकी थीं उनके शुमूल में वायदा उनके हक़ में भी पूरा हो कर रहा बेशक ये लोग अपने घाटे के दरपै थे

  • Out of his clinical studies, and wholly without reference to Socrates, Plato, and Aristotle, Maslow arrived at conceptions of human nature, of good growth, and of full functioning in human beings that were identical to theirs.
    सुकारत, प्लेटो, और अरस्तू के किसी संदर्भ के बिना, अपने प्रायोगिक अध्ययनों के चलते, मॉस्लो मानव - प्रकृति, अच्छाई, विकास और मानवों में संपूर्ण कार्यान्वितता की जिन संकल्पनाओं पर पहुंचा वे हू - ब - हू उन्हीं की संकल्पनाओं की तरह थीं ।

  • They can also help children with disabilities obtain their human rights by working to overcome the ignorance that leads to discrimination.
    वे भेदभाव को जन्म देने वाली अज्ञानता को मिटाकर अक्षमताओं के शिकार बच्चों को उनके मानव अधिकार दिलाने में भी मदद दे सकते हैं ।

0



  0